10000 का लोन कैसे ले आज – कल की भाग – भरी जिंदगी में पैसे की जरुरत किसी भी समय हो सकती है इसलिए कम से कम 10000 का लोन कैसे मिलेगा इसकी जानकारी हमें होनी चाहिए। 10000 का लोन मिलना आसान भी है और जल्दी मिल जाता है। 10000 का लोन राशि कोई बड़ी राशि नहीं होती, परन्तु जरुरत के समय मिलना जरुरी होता है। अगर जरुरत के समय छोटी राशि नहीं मिले तो छोटी जरुरत भी बड़ी लगती है, क्युकि समय पर धन का नहीं मिलना। जब जरुरत नहीं हो उस समय हजारों – करोड़ों रूपये मिले तो भी कोई फायदा नहीं।
आज इस लेख में कई ऐसे तरीके है जिनके द्वारा आप घर बैठे 10000 का लोन ले सकते है। आपकी जरुरत के समय 10000 का लोन कैसे ले? ये समझना जरुरी है। ये विशेष तरीका सिर्फ उन्ही को पता होगा जो इस लेख को ध्यान से पढ़ेगा।
10000 का लोन कैसे ले
वैसे हजारों – करोड़ों रूपये उधार ले सकते है, परन्तु उधार उतना ही लेना चाहिए जितना आप वापस ब्याज सहित चूका सके। अगर आपको जरुरत 10000 रूपये की है तो 10000 रूपये उधार लेने चाहिए। अब सभी को 10000 का लोन लेने की जानकारी नहीं होती है इसलिए उनके लिए ये लेख लिखा गया है।
सबसे पहले आपको 10000 का लोन लेने के लिए किन – किन कागजों की जरुरत पड़ने वाली है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
10000 का लोन लेने के लिए पात्रता
आपके पास निम्न कागजात पूर्ण होने चाहिए।
- आपका परिचय पत्र
- आपके निवास स्थान का पता सम्बन्धित परिचय पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- कमाई का सबूत
- आपके द्वारा भरे जाने वाला आयकर विवरण आदि
10000 का लोन लेने की प्रक्रिया
- उचित बैंक का लोन आप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
- अपने मोबाइल को सत्यापित करें।
- अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- वित्तीय सेवाएं वाले भाग में जाएँ।
- ऋण विकल्प को चुने।
- ऋण का प्रकार चुने।
- ऋण की राशि भरें।
- ऋण के फॉर्म में जानकारी भरें।
- ऋण में भरी गई जानकारी का अवलोकन करें।
- ऋण के लेने के लिए फॉर्म को सबमिट करें।
इन सभी प्रक्रियाओं को आप कई प्रकार के लोन ऐप्प के जरिये पूर्ण करे सकते है जैसे बैंक लोन और गैर बैंकिंग लोन कंपनियों के ऐप्प के द्वारा। प्रमुख लोन ऐप्प और बैंक के नाम इस प्रकार है।
- एसबीआई बैंक लोन ऐप्प,
- योनो एप्प
- आईसीआईसीआई बैंक लोन ऐप्प
- एचडीएफसी बैंक लोन ऐप्प
- पेसेंस
- मनीटेप
- धानी
- नीरा
- कैश ही
- होम क्रेडिट
- पेमीइंडिया
- इंडिया लेन्डस
इस प्रकार के कर्ज देने वाले बाजार में मोबाइल एप्लीकेशन की कमी नहीं है, परन्तु सभी कोनसी है ये जानना जरुरी है। कुछ लोन एप्लीकेशन ऋण बिना सत्यापित तुरंत देती है इसका मतलब कुछ और भी हो सकता है। आपने न्यूज़ में सुनने और पढ़ने को मिला होगा की छोटे – छोटे लोन देने वालों के द्वारा परेशान करने और ज्यादा ब्याज दर लगाकर या आपके कागतों या आपकी जानकारी का कही और जगह उपयोग करने के सम्बंधित शिकायतें। इस प्रकार की परेशानी नहीं आये इसलिए बैंक से ही लोन लें, समय पर वापस जमा करे और सुखी रहें।

निकर्ष
दोस्तों इस लेख में दस हजार लोन के बारे में पढ़ा और अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि वे भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करे सके। इस लेख को पूरा पढ़ें के लिए दिल से धन्यवाद।
इस प्रकार के ऋण से सम्बंधित लेख, ये भी है –
बिना गारंटी के लोन कैसे मिलेगा