Account aggregator Loan kya hai, account aggregator loan in Hindi, account aggregator Sahmati Portal kya hai,
अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म से लोन लेना बहुत ही आसान हो जायेगा। अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर वित्तीय जानकारी साझा की जाएगी जो आपको लोन चंद मिनटों में दिलवाने में सहायता करेगा।
अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म आधुनिक तकनीक पर आधारित काम करता है। ये आपकी वित्तीय जानकारी को साझा करेगा परन्तु स्टोर नहीं करेगा। अब जानते है की अकाउंट एग्रीगेटर लोन कैसे और क्या – क्या सुविधा प्रधान करेगा।
अकाउंट एग्रीगेटर
बैंक से लोन या इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लये बैंक आपको आपने कागज और कमाई के सबूत दिखने को कहता है अब से ये जानकारी जैसे बैंक अकाउंट का डेटा, सैलरी की जानकारी, क्लेम हिस्ट्री इत्यादि शामिल होते हैं, बैंक को डिजिटल रूप में मिल जायेगे जिससे आपको तुरंत ऋण या बिमा दे दिए जायेंगे।
अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म
अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म एक प्रकार के डिजिटल सॉफ्टवेयर है जो आपको और बैंक को जोड़ता है। आपकी वित्तीय जानकारी को बैंक को जिस्सको आपने सहमति दी है वो बैंक देख सकेगा और बैंक लोन देने में तुरंत प्रोसेस डिजिटल से तुरंत कर सकेगा और आपको लोन लेने में समय तथा आपको बैंकों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
अकाउंट एग्रीगेटर सहमति में लॉगिन प्रक्रिया
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म रजिस्टर करें।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म मोबाइल से वेरीफाई करें।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करें।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर बैंक खाते को जोड़ें।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करने की अनुमति प्रदान करें।
अकाउंट एग्रीगेटर लोन की प्रक्रिया
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करें।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर अपने बैंक खाता और वित्तीय जानकारी साझा करने की अनुमति प्रदान करें।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म से आपकी वित्तीय जानकारी बैंक प्राप्त कर सकेगा।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म से बैंक का सहमति होना जरुरी है।
- अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म पर सभी बैंकों को जुड़ने से छोटे व्यवसायी को ऋण तुरंत मिल सकेगा।
अकाउंट एग्रीगेटर के फायदे
- अकाउंट एग्रीगेटर से समय बचेगा।
- अकाउंट एग्रीगेटर लोन लेने के प्रक्रिया पारदर्शी होगी।
- अकाउंट एग्रीगेटर से ऋण प्रोसेस पूर्ण करने में समय बर्बाद नहीं होगा।
- अकाउंट एग्रीगेटर से ऋण के लिए कागज कार्यवाही तुरंत हो सकेगी।
- अकाउंट एग्रीगेटर से ऋण फ्रॉड से बचने में सहायता मिलेगी।
FAQ
प्रश्न: अकाउंट एग्रीगेटर क्या है?
उत्तर – अकाउंट एग्रीगेटर लोगों और छोटे उद्योगपतिओं को डिजिटल वित्तीय जानकारी साझा करने में और तुरंत ऋण दिलवाने में सहायता करने वाला एक तकनिकी है जिससे आपके व्यवसाय, बैंक खाता की लेन – देन जानकारी और लिए गए पिछले ऋण तथा चुकाने की पोल खोलेगा। इससे आपको लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना और बनाने की झंझटमारी खत्म होगी।
प्रश्न: अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म क्या है?
उत्तर – अकाउंट एग्रीगेटर लोगों और छोटे उद्योगों को थर्ड पार्टी के साथ डिजिटल वित्तीय जानकारी साझा करने में मदद करने का एक सॉफ्टवेयर है।
प्रश्न: अकाउंट एग्रीगेटर सहमति में लॉगिन कैसे करें?
उत्तर – खाता धारक को पूर्ण अधिकार होगा की क्या – क्या वित्तीय जानकारी साझा करनी है और कब तक। आप अपनी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक खाता लेन – देन की जानकारी और कमाई का रिकॉर्ड डिजिटल के रूप में अकाउंट एग्रीगेटर सहमति में लॉगिन करके किसी बैंक के साथ साझा कर सकेंगे जिससे बैंक लोन के लिए लोन डाक्यूमेंट्स बनाने और उनका सत्यापन करवाने का समय बच जायेगा। अकाउंट एग्रीगेटर सहमति में लॉगिन की प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।
प्रश्न: अकाउंट एग्रीगेटर लोन कैसे लें?
उत्तर – अकाउंट एग्रीगेटर से लोन लेना बहुत ही आसान हो जायेगा, क्युकि आपको स्वयं बैंक जाकर कागजात कार्यवाही करने की जरुरत नहीं होगी। अकाउंट एग्रीगेटर से लोन लेने के लिए सहमति की जरुरत पड़ेगी। सहमति पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी वित्तीय जानकारी बैंक को साझा हो जाएगी और आपको ऋण तुरंत मिल जायेगा।
प्रश्न: अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म से कौन – कौन लोन ले सकता है?
उत्तर – सभी छोटे उद्योगपति और आम आदमी अकाउंट एग्रीगेटर सहमति प्लेटफॉर्म की सहायता से आपका वित्तीय इतिहास साझा करके लोन का दिलवाना का कार्य चंद मिनटों में पूर्ण होगा।
Account Aggregator Meaning in Hindi Video
अधिक जानकारी के लिए ये जरूर पढ़ें –
Well written. Should read by everyone. Accept my appreciation & Thanks
Yoga is my life line ☺️