Alpkalin Rin: अल्पकालीन ऋण क्या है

अल्पकालीन ऋण किसे कहा जाता है?

Alpkalin rin kya hai?

कम समय के लिए लिया गया, अल्पकालीन ऋण कहते है। जो छोटी अवधि के लिए स्वीकृत किया जाता है जो किसानों को एक फसल की बुवाई के लिए दिया जाता है और जैसे ही फसल तैयार हो जाती है तब ऋण की राशि वापिस मांग ली जाती है।

ये ऋण वापस चुकाना होता है। इसलिए उधार लिए गए धन के साथ ब्याज भी चुकाना के लिए किसान को दिन – रात मेहनत करके खेत में कार्य करता है। फसल पकने पर उसका अच्छा दाम भी मिलना जरुरी हो जाता है।

इसी कमाई से अपना खर्च और उधार लिया गया धन को ब्याज सहित चुकाना होता है।

ये भी जरूर पढ़ना – दीर्घकालीन ऋण क्या है?

  • अल्पकालीन ऋण पर ब्याज दर अधिक होती है।
  • अल्पकालीन ऋण को चुकाने के लिए समय काम मिलता है।
  • अल्पकालीन ऋण की मासिक किस्तें जल्दी शुरू हो जाती है।

अल्पकालीन ऋण के लिए योग्यता:-

  • एक वेतनभोगी या एक स्व-नियोजित पेशेवर होना चाहिए।
  • समय पर ऋण का भुगतान करने के लिए नियमित आय चाहिए।
  • बेहतर क्रेडिट इतिहास।
  • उधारकर्ता की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची जरुरी है।
Alpkalin rin kya hai? अल्पकालीन ऋण क्या है?
Alpkalin rin kya hai? अल्पकालीन ऋण क्या है?

ऋण एक जरुरत की पूर्ति करती है जो हर किसी इंसान की बेहतीहा जरुरत होती है। इसी जरुरत की पूर्ति के लिए ऋण ले कर, एक इंसान अपने सपने पूरे करने के लिए रात – दिन मेहनत करता है।

जो हमें छोटे – छोटे कार्यों के लिए धन की आवश्यकता होती है उसे अल्पकालीन ऋण आसानी से पूर्ण कर देता है। क्यों कि अल्पकालीन ऋण लेने के लिए हमें ज्यादा कागज कारवाही नहीं करनी पड़ती है। बैंक आपके बैंक अकाउंट लेन – देन का हिसाब देख कर दे देता है। और सबसे अच्छी बात ये है की छोटी राशि को चुकाना भी आसान होता है। हलाकि ब्याज दर थोड़ी ज्यादा देनी पड़ती है और ऋण की मासिक किस्त की राशि थोड़ी ज्यादा होती है क्यों कि ऋण को कम अवधि में चुकाना होता है इसलिए।