आपका सपना गाड़ी खरीदने का है पर आपके पास धन नहीं है तो कोई बात नहीं। आज – कल ऑटो ऋण जमाना है। आपको ऑटो ऋण देने के लिए लगभग सभी बैंक तैयार है। आईए जानते है, ऑटो लोन क्या है? ऑटो ऋण कैसे ले सकते है? कौन – कौन सी बैंक ऑटो ऋण देती है? ऑटो ऋण लेने के लिए कोन से कागज़ की जरुरत पड़ती है?
ऋण की सही जानकारी के लिए और ऋण लेने से पहले आपको “ऋण क्या होता है?” के बारे में पढ़ना चाहिए।
बैंक या किसी फाइनेंसियल संस्था से ऋण लेकर गाड़ी या बाइक खरीद सकते है। कार खरीदने के लिए ऋण, बाइक खरीदने के लिए ऋण, और गाड़ी खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध है। इस प्रकार के ऋण बैंक से ले सकते है।
Auto Loan Kya Hai
ऑटो लोन क्या है? जब आप कार या मोटर साइकिल ऋण लेकर खरीदते है उसे ऑटो ऋण कहते है। किसी भी प्रकार का ऑटो (छोटा या बड़ा) खरीदने के लिए लिया गया उधर का धन ही ऑटो लोन कहलाता है। ऑटो लोन को किसी भी बैंक या संस्था से लिया जा सकता है।
Kon – Kon si Bank Auto Loan Deti Hai
कौन – कौन सी बैंक ऑटो ऋण देती है?
भारत में सभी सरकारी और निजी बैंक ऑटो ऋण देती है। यहां पर उन बैंक के नाम लिखे गए है जो ऑटो ऋण देती है।
कोनसा ऋण चुकाने में आसान होता है और कोनसे ऋण पर ज्यादा ब्याज लगता है। आपको कोनसा ऋण लेना चाहिए इसके लिए आपको सभी प्रकार के ऋण “Types of Loan in Hindi” के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए।
Auto Loan Kaise Lete Hai
ऑटो ऋण कैसे ले सकते है?
ऑटो ऋण लेने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना चाहिए जहां पर आपका बैंक अकाउंट है क्योकि जिस बैंक साखा में आपका खाता खुलवा रखा हो वहां से आपको ऋण लेने और लेन – देन करने में काफी आसानी होती है।
जहां से आप गाड़ी या कुछ और साधन खरीद रहे है वहां पर ऋण दिलवाने वाले भी होते है जिनका लगभग सभी बैंक से संपर्क होते है। वे ऋण दीवाने के बिचोलिये के रूप में काम करते है। ये आपको ऋण दिलवाने में काफी मदद कर सकते है। ऋण की फाइल पास करवाना इनके लिए बहुत ही आसान होता है।
Auto Loan Lene Ke Liye Documents
ऑटो ऋण लेने के लिए किन – किन कागज़ की जरुरत पड़ती है?
गाड़ी खरीदने के लिए ऋण की जरुरत हो तो आपको इन कागजात की जरुरत होगी। गाड़ी खरीदने के लिए जाने से पहले तैयार कर लें।
- आपका फोटो परिचय पत्र।
- आपका रहने का पता।
- पैन कार्ड।
- बैंक अकाउंट की जानकारी।
- बैंक अकाउंट के 6 माह का लेन – देन का लेखा – जोखा।
Auto Loan ki Byaj Aur Kist ki Jankari
ऑटो ऋण की ब्याज और क़िस्त की जानकारी।
बैंक गाड़ी की कीमत का 70 या 80 प्रतिशत या आपका सिबिल रेकॉर्ड अच्छा हो तो 100 प्रतिशत ऋण दे देते है और ब्याज भी कम हो सकता है। आपको ऋण की किस्त और ब्याज के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए ताकि भविष्य में आपको ऋण चुकाने में कोई तकलीफ नहीं हो।
अगर आपने ऋण की किस्त नहीं भरी है तो जुर्माने से बचने के लिए आपको Loan Moratorium के बारे में पढ़े।