बैंक लोन नहीं दे तो क्या करे? अगर कोई भी बैंक आपको लोन (उधार) देने से मना कर देता है तो आप क्या करें? आपके पास लोन लेने से संबंधित सभी दस्तावेज पूर्ण होते हुए भी, कोई भी बैंक उधार देने से मना करता है, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।
मगर लोन लेने के लिए आपका योग्य होना बहुत जरूरी है। लोन लेने की योग्यता का मतलब आप लोन चुका पाने में सक्षम होने चाहिए। आप जितना लोन ले रहे हैं उतना लोन चूका पाने में सक्षम होना जरुरी है। उधार लिया गया धन चुकाने के लिए आपकी उतनी कमाई होनी चाहिए। आपकी आय के स्रोत की जानकारी बैंक को देनी होती है।
किसी सरकारी लोन योजना के अन्तर्गत लोन लेना चाहते है और आप उस लोन के लिए पूर्णरूप से योग्य है तो आपको बैंक की शिकायत उस योजना के विभाग को करनी चाहिए जिस विभाग ने लोन योजना चालू की है।
आज – कल के नेता सिर्फ और सिर्फ लोन योजना ही बनाते है। कभी – कभी ऐसा लगता है की ये नेता नहीं कोई लोन एजेंट है जो हर प्रकार की योजना में लोन योजना को जबरदस्ती घुसा देते है। अब तो थोक के भाव में लोन योजना का प्रचार – प्रसार किया जाता है। उस लोन योजना का कितना लाभ मिलेगा या नहीं, इससे नेताओं को कोई मतलब नहीं है। इसी प्रकार बिमा योजना का भी हाल है।
किसी भी सरकारी लोन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो तो आप उस सरकार को शिकायत कर सकते है जिसने लोन योजना बनाई है। जैसे मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेने जा रहे है और बैंक मुद्रा लोन नहीं दें तो आप मोदी सरकार को शिकायत कर सकते है। ऐसी बहुत सी लोन योजनायें है जिसमे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
Bank loan nahi de to kya kare

घर बनाने के लिए प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत होम लोन ले सकते है। बिज़नेस शुरू करने के लिए मुद्रा लोन, स्ट्रीट वेंडर लोन, और रोजगार लोन योजना आदि। किसी भी बैंक से इन ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।