गांव में अच्छी कमाई देने वाले सबसे अच्छे व्यवसाय

आजकल आधुनिक तकनीक का प्रयोग गांव में होने लगा है। युवा गांव में रह कर व्यवसाय करना चाहता है। गांव के युवा आधुनिक तकनीक के बढ़ते चलन से प्रेरित होकर इन्टरनेट से best business ideas in village area in Hindi की जानकारी ले रहे है। इसलिए हम आपके लिए Best Business in Village Area in Hindi लेके आये है ताकि आप गांव में रह कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके।

Best Business in Village Area in Hindi

यूं तो गांव के युवा हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे है। जब बात बिज़नेस की आती है तो वहां पर काम अवसर के बावजूद देश में सबसे आगे रहे है।

हमारे देश के युवा कभी भी किसी भी मामले में पीछे नहीं रहना चाहते है इसलिए आजकल Best Business in Village Area in Hindi इंटरनेट पर ट्रेंडिंग हो रहा है इसके पीछे गांव के युवा का ही हाथ है।

best business ideas in village area in Hindi

किसी भी कंपनी के कार्य को घर से करके देना ही freelancing jobs या work from home jobs कहलाती है। आनेवाला जमाना भी work from home jobs का ही होगा। इसलिए आप कोई भी एक काम अच्छे से सीखकर, गांव में रहकर अच्छा खासा कमा सकते है।

ये रहे वो 7 कार्य जो आप घर से कर सकते है

  1. वेबसाइट या ब्लॉग के लिए content writing का काम।
  2. वेबसाइट या ब्लॉग डिज़ाइन का काम।
  3. वेबसाइट या ब्लॉग का प्रचार – प्रसार का काम।
  4. किसी भी कंपनी के लिए प्रचार – प्रसार का काम।
  5. घर पर बैठ कर ऑनलाइन सामान बेचना।
  6. वीडियो बना कर बेचना।
  7. खुद का वीडियो चैनल बना कर।

कई युवा गावों में रहकर freelancing jobs करके बहुत अच्छा पैसे कमा रहे है। अगर आप को इनमे से किसी भी एक को अपना व्यवसाय बना है। आने वाले भविष्य में बड़ी – बड़ी कम्पनियां भी freelancing को घर से काम करने को देना चाहेगी।

best business in village in Hindi

Blog Business for Village:- गांव में रह कर भी आप ब्लॉग लिख कर अच्छी कमाई कर सकते है जो नौकरी करने वाले से भी ज्यादा हो सकती है। ब्लॉग से कमाई करना इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोचते है परन्तु मेहनत करोगे तो बहुत कमा सकते है।

एक ब्लॉगर को लगातार लिखना होता है और ब्लॉग का प्रचार – प्रसार करना होता है। ऐसे बहुत से उदाहरण देखने को मिल जायँगे जो ब्लॉग से बहुत अच्छी कमाई कर रहे है। आप भी मेहनत करके अपना ब्लॉग बिज़नेस कर सकते है।

Top Business in Village in Hindi

Mobile Repairing Business for Village (मोबाइल रिपेयरिंग दुकान):- अगर आप गांव में रहकर छोटा सा व्यवसाय करना चाहते है तो अच्छा खासा कमा सकते है। मोबाइल रिपेयर करने के लिए आपको किसी नजदीकी शहर जाकर सीखना पड़ेगा। इस व्यवसाय को सीखने के लिए आपको 6 माह से एक साल लग सकता है। फिर आपको मोबाइल ठीक करने के कुछ उपकरण खरीदने होंगे और गांव में छोटी से दुकान लगा कर जीवन भर अच्छा पैसा कमा सकते है। मजे की बात ये है की आप अपने ही गांव में अपनों के संग रह कर अच्छी कमाई कर सकते है जो एक नौकरी करने वाले से ज्यादा होगी।

best business ideas in village in Hindi

Mini ice cream plant:- गांव में आइसक्रीम बनाने का छोटा सा धंधा करके भी बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है। आइसक्रीम बनाने के लिए मशीन आती है। जिसकी कीमत ज्यादा नहीं होती है। मशीनें बड़ी भी आती है अगर बड़ी मशीन लेंगे तो आपको बहुत ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

आपको आइसक्रीम बनाने वाली छोटी मशीन खरीदनी होगी। आइसक्रीम बनाने के लिए आपको पाउडर, शक़्कर, दूध की आवश्यकता होगी।

गांव में दूध आसानी से मिल जाता है। ये काम आप घर में भी कर सकते है। इस काम को करने के लिए आपके पास काफी जगह होनी चाहिए। गांव में खली जगह की कमी नहीं होती है। आइसक्रीम व्यवसाय को छोटे से शुरू करके आप इसको बहुत बड़ा भी कर सकते है।

आपको आइसक्रीम को बेचने के लिए आपके पास कोई गाड़ी या किसी गाड़ी वाले के साथ मिलकर इस व्यवसाय को कर सकते है। आइसक्रीम को आपने गांव और आस – पास के सभी गांवों में जा कर आसानी से बेच सकते है। और अपने गांव में रह कर भी अच्छी कमाई कर सकते है।

85 छोटे व्यवसाय जो कमाई में नंबर वन है।

Leave a Comment