Best instant loan app without salary slip

best instant loan app in India without salary slip and bank statement, best instant loan app in India without salary slip 2021, loan app in India, loan app, instant loan app,

आजकल लोन एप बहुत लोकप्रिय एप्लीकेशन है। आजकल लोन एप का प्रयोग फैशन बन चुका है। लोन लेने के लिए लोग ऐप का प्रयोग करते हैं। क्योंकि लोन एप से आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए लोन एप आपकी बहुत सहायता करता है।

लोन एप बैंकों के भी होते हैं और दूसरी फाइनेंस कंपनियों के भी लोन एप होते हैं। लोन एप सबसे अच्छे इसलिए होते हैं क्योंकि आपको लोन लेने के लिए कहीं पर भी जाना नहीं पड़ता। घर पर बैठे-बैठे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं।

पर्सनल लोन का मतलब व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करना और व्यक्तिगत ऋण अप्रूवल करवाना बहुत ही आसान है। लोन एप से जैसे ही लोन अप्रूवल करवाते हैं तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती हैं इसलिए आप को बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है। इसी सुविधा के कारण लोन एप बहुत प्रसिद्ध है। आजकल के युवा लोन एप का प्रयोग बहुत ज्यादा करने लगे हैं।

best instant loan app in India without salary slip and bank statement
best instant loan app in India without salary slip and bank statement

इसलिए बाजार में तरह-तरह के लोन एप आने लगे हैं और लोग इन लोन एप के झांसे में भी आने लगे हैं क्योंकि आपको तो पता है। जब कोई व्यवसाय बाजार में तेजी से पनपता है तो गलत कार्य करने वाले भी लोग आ जाते हैं।

इसलिए लोन एप की लोकप्रियता को देखते हुए बहुत से फर्जी कंपनियों ने भी अपने लोन एप बाजार में लाए हैं। जिससे लोगों के पैसे लेके भाग जाते है। लोन फ्रॉड के बहुत ख़बरें और कहानियां भी सुनने को मिल रही है। इसलिए अगर आपको सही ऐप की जानकारी मिल जाए तो आप इन सभी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल सकता है।

लोन एप एक ऐसी एप्लीकेशन है जो मोबाइल में डाउनलोड की जाती है और इंस्टॉल करने के बाद आपको आपके ही मोबाइल से रजिस्टर करने के लिए बोला जाता है। जैसे ही आप लोन एप में मोबाइल नंबर से रजिस्टर करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। यह एक सुरक्षित कोड होता है जो वापस लोन एप एप्लीकेशन में दर्ज करने पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है। फिर आप लोन एप्लीकेशन में लॉगिन हो सकते हैं।

लॉगिन होने के बाद वहां पर लोन के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। लोन आवेदन का फॉर्म छोटा और सरल होता है जिसमें सारी जानकारी आप अपने मोबाइल से भर सकते हैं। फिर आपका द्वारा भरा हुआ लोन आवेदन बैंक के पास चला जाता है। बैंक आपके लोन आवेदन को स्वीकृत करती हैं। आपके लोन आवेदन को स्वीकृति मिलते ही, लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती हैं और आप अपने बैंक खाते से अपने लोन की राशि को अपने मोबाइल ऐप से किसी को भी आप भेज सकते हैं।

Instant Personal Loan App

ये 20 लोन देने वाले मोबाइल फ़ोन लोन ऐप्प (लोन एप्लीकेशन) है जिनको आप अपने लिए लोन ले सकते है। अगर आप पहली बार लोन ले रहे है या फ़ोन से लोन लेना सीख रहे है तो आपको ये जरूर पढ़ने चाहिए

  1. Phone Pe Loan | phonepe se loan kaise le
  2. मोबाइल से लोन कैसे लें? Mobile से Loan, Phone से Loan
  3. Aadhar Card Par Loan Kaise Le – Aadhar Card Loan in Hindi
  4. पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
  5. गरीब लोगों को लोन कैसे मिलेगा, ऐसे मिलेगा गरीब लोगों को लोन।
  6. BPL Card Par Loan Kaise Le
  7. Personal Loan Kya Hota Hai in Hindi

तुरंत लोन लेने के लिए इन लोन एप्लीकेशन के उपयोग कर सकते है।
PaySense
CASHe
Dhani
Early Salary
Nira
Money Tap
FlexSalary
MoneyView
PayMe India
Kredit Bee
Credy
Smart Coin
Rupeelend
mPokket
Home Credit
Anytime Loan
Capital First
Opta Credit
Loan Tap
Olly Credit

लोन एप्लीकेशन को काम में लेने से पहले अच्छी तरह से जाँच कर ले क्यों कि आज – कल बाजार में बहुत कुछ ठीक नहीं हो रहा है। सुनने में आ रहा है की कुछ लोन ऐप्प लोगों का कमाया हुआ धन भी ले उड़ रहे है। इसलिए लोन ऐप्प के प्रयोग में लेने से पहले अच्छी तरह जाँच – परख ले।

आपको लोन ऐप्प के बारें में लेख कैसा लगा? आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें भेज सकते है।