भैंस पर लोन कैसे ले

क्या आप भैंस पर लोन लेना चाहते है? अगर आप भैंस पर लोन लेना चाहते है तो आपको भैंस पर लोन लेने की जानकारी होनी चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से भैंस पर लोन कैसे ले के बारे में बात करेंगे ताकि आपको भैंस पर लोन लेने की अच्छी सी जानकारी हो जाये।

आप किसान है या नहीं भी है परन्तु आप भैंस खरीदना चाहते है, परन्तु भैंस की कीमत बहुत ज्यादा है और आपके पास इतने रुपयों का जुगाड़ नहीं है। मेरा मतलब है की आपकी जेब में ज्यादा रूपये नहीं होने के कारण भैंस नहीं खरीद पा रहे है।

अब आपको रुपयों की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्यों की अब मैं आपको वो तरीका बताने जा रहा हु जिसमें आपकी जेब में रुपए नहीं होने पर भी आप मनपसंद भैंस खरीद सकते हैं। क्योंकि किसानों और पशु पालक, चाहे गांव में रहता हो या शहर में रहता हो। कहीं रहता हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर वह व्यक्ति भैंस खरीदना चाहता है तो सरकार उनके लिए एक योजना लेकर आई है जिसके अंतर्गत पशु खरीदने वाले को लोन मिलता है। जी हां! आप को भैंस खरीदने के लिए लोन मिलेगा। भैंस खरीदने पर लोन के साथ अनुदान भी मिलेगा। अनुदान का मतलब वह पैसा आपको वापस सरकार को नहीं देना होता है।

भैंस लोन क्या है?

नई भैंस को खरींदेने के लिए जो ऋण सरकारी योजना के अंतर्गत बैंक से लिए जाता है उसे भैंस लोन कहते है। वैसे भैंस का पालन किसान ही करता है। आज – कल शहरों और गांवों में भी भैंस रखने का चलन है इसलिए शुद्ध ताजा दूध के लिए भैंस का पालन किया जाता है। भैंस का दूध गाढ़ा और ताकतवर होता है। भैंस के दूध में घी अधिक पाया जाता है।

भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा?

भैंस खरीदने वाले को, सबसे पहले भैंस का बीमा करवाना होता है और पशुपालन और डेयरी विभाग के उपनिदेशक का एफिडेविट देना होता है। इसके लिए मात्र ₹100 लगते हैं।

भैंस खरीदने के लिए लोन कितना मिलेगा?

भैंस खरीदने वाले को ₹60,000 तक का लोन मिल सकता है। इस लोन को 1 साल के भीतर चुकाना होता है। भैंस खरीदने के लिए लिए गए लोन पर आपको 4% की ब्याज दर देनी होती है। अगर आप लोन 1 साल के भीतर चुका देते हैं, तो सरकार आपका 4% ब्याज दर भी माफ कर देती है। इस प्रकार भैंस के लिए लिया गया लोन, बिना ब्याज का लोन हो जाता है।

भैंस पर लोन कहाँ मिलेगा?

भैंस खरीदना चाहते हो तो आपको लोन लेने के लिए बैंक जाना होगा। वैसे भैंस पर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। आज – कल स्मार्टफोन सभी के पास होता है और उसमे बैंक के ऐप्प का इस्तेमाल करके भैंस पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

भैंस पर लोन लेने की प्रक्रिया

भैंस खरीदने वाले को लोन लेना है तो उसको बैंक में कुछ कार्य करने होंगे। जो इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले बैंक में जाना है।
  • और बैंक में आपको आवेदन करना है।
  • भैंस खरीदने के लिए आपको पशुपालन योजना के तहत पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको आपके नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन होता है।
  • पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर एक माह में बन जाता है।
  • पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड, परिचय पत्र, घर के पत्ते संबंधित कागजात देने होंगे।
bhains per loan - भैंस पर लोन कैसे ले
bhains per loan – भैंस पर लोन कैसे ले

भैंस पर लोन किसको मिलेगा?

ये जानना बहुत ही जरुरी है क्यों कि लोन के लिए आवेदन उन्ही को करना चाहिए जिनको मिलता है। आपको तो जानते ही है सरकारी योजना सभी के लिए नहीं होती है। प्रचार – प्रसार में योजना का लाभ सभी को देने का प्रलोभन दिया जाता है। किसी भी योजना में लाभ उतना ही मिलता है जितना योजना का बजट होता है। इसलिए आपको सबसे पहले बैंक या सरकारी पशु पालन विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। योजना के अनुसार सभी को भैंस खरीदने पर योजना के अंतर्गत बैंक से लोन लेना है और योजना का लाभ प्राप्त हो जायेगा।

भैंस पर लोन लेने के लिए जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • परिचय पत्र
  • बैंक खाता जानकारी
  • पशु पालन विभाग में रजिस्ट्रेशन
  • पशु बिमा

भैंस लोन पर ब्याज

आप भैंस खरीदने जा रहे है तो सबसे पहले कितना ब्याज लगेगा? इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए। भैंस खरीदने पर लेने वाले लोन राशि पर लगभग 4% ब्याज लगता है, परन्तु अगर उक्त व्यक्ति लोन को एक वर्ष में वापस जमा कर देता है तो सरकार उस पर लगने वाले ब्याज को भी माफ़ कर देती है। इस प्रकार भैंस पर लोन बिना ब्याज के हुआ। बिना ब्याज की सुविधा सभी राज्यों में उपलब्ध नहीं है इसलिए कृपया करके आपको जिले में पशु विभाग से जानकारी प्राप्त करें।

अगर बैंक आपको भैंस पर लोन नहीं दे तो क्या करें?

सबसे पहली जानकारी प्राप्त करें वो है क्या आप पशु पालन लोन योजना का लाभ लेने योग्य है या नहीं? अगर है आपके पास वो सभी कागजात कार्यवाही पूर्ण होनी जाहिए जो बैंक को जरुरत है। फिर भी अगर बैंक नहीं दे तो आपको सम्बंधित अधिकारी को शिकायत करनी चाहिए। पशु पालन विभाग में उच्च अधिकार को अपनी शिकायत लिखी में दे सकते है।

बैंक लोन नहीं दें तो यहां करें शिकायत दर्ज।

भैंस लोन की किस्त समय पर नहीं चुकाने पर क्या होगा?

कुछ लोग होते है जो ये बोलते है कि सरकारी ऋण लिया है अगर नहीं चुकाएंगे तो माफ कर देंगे। भाईयों और बहनोँ! कृपया करके अगर ऋण ले लिया है तो उसको ईमानदारी से चुकाने में आपका ही फायदा होने वाला है। लोन नहीं चुकाने वालों को बैंक में दिवालिया घोषित किया जाता है। ये काम सरकार खुद करने को बोलती है और अगली बार किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। प्राइवेट लोन भी नहीं ले पाएंगे। आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। एक बार क्रेडिट स्कोर खराब हो गया तो आपको पुरे परिवार को ही भुगतना पड़ता है। क्यों भी किसी भी बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने कभी भी जाओगे तो आपका क्रेडिट स्कोर देखेंगे और आपको लोन नहीं देंगे। खराब क्रेडिट स्कोर की वजह से लोन फाइल रिजेक्ट हो जाती है।

भैंस पर लोन लेने के लाभ

एक मुस्त पैसा नहीं देना पड़ता है।
लोन पर ब्याज भी नहीं देना पड़ता है।
छोटी – छोटी किस्तों में लोन चुकाना आसान होता है।
समय पर लोन चुकाने पर और भैंस लोन पर खरीद सकते हो।
भैंस पर लोन बिना ब्याज के मिलता है।

भैंस पर लोन लेने पर हानि

भैंस पर लोन लेना के मतलब है की आपको पूरा पैसा चुकाना होता है।
भैंस की सेवा का खर्च अलग से करना पड़ता है।
किसी भी बीमारी या किसी कारण से भैंस मर जाये तो आपका ही नुकसान है।
भैंस दूध दे या मरे, आपको लोन चुकाना पड़ेगा।
भैंस पर लिया गया लोन माफ नहीं होता है।
समय पर लोन नहीं चुकाने पर पूरा ब्याज दर के साथ – साथ पेनल्टी (अतिरिक्त चार्ज) देना पड़ता है।

भैंस के अलावा और भी पशुओं पर भी इस प्रकार लोन मिलता है। जैसे आप भैंस खरीदने के लिए लोन लेते हैं। उसी प्रकार सरकार और भी पशु खरीदने के लिए भी लोन देती है। किसी भी प्रकार की दुधारू पशु खरीद कर आप घर पर पाल सकते हैं। सरकार चाहती है कि पशुपालन और ज्यादा बढ़े। इसके लिए पशुपालन योजना को लागु किया गया है। पशुपालन योजना के तहत भैंस खरीदने के लिए लोन देती है और भी किसी प्रकार के पशु के पालन करना चाहते हैं तो उन पर भी लोन मिल सकता है।