Birthday Shayari

First of all, we wish you a very Happy Birthday. May all your dreams come true and all your wants and wishes are fulfilled. God bless you infinity.

Birthday is a very special day for everyone because on this day we were born in this world. As everyone knows that once a year comes, which we celebrate with our friends and family with great pomp, so that this day becomes memorable for the whole year. Birthday means the anniversary of our birth. Everyone wants to celebrate his birthday with pomp and to celebrate this, we do a lot of frills and call many people.

Why should this auspicious day be celebrated with pomp as it comes only once a year. Therefore, this day should be memorable so that we remember it throughout the year. There are different types of the people in the world and their choices are also different. So, the way of celebrating the Birthday is also different. People celebrates their Birthday in their own way.

Birthday is celebrated with lots of gifts, chocolates, cake, delicious food, happiness and birthday wishes. The celebration of Birthday brings lot of enjoyment and happiness in everyone’s life. People celebrate birthday as a festival because it is not less than any festival. This is a very special day for every person. On this day, they start their life afresh.

The celebration of this day is a sign of happiness and success in their life for the future. This day is celebrate on the date and month we are born. Kids, youths and old ones are also excited about their birthday because there is no age to celebrate birthday.

People celebrate their birthday in many ways, but this celebration is incomplete without greetings and best wishes. If you also want to congratulate someone on their birthday, for that you will find many beautiful Birthday Shayari here. These Birthday Shayari makes their Birthday more special and memorable.

So, send these Birthday Shayari to your family members, relatives and friends on their birthday. You may also share Birthday Shayari on your social media also like Instagram, Facebook, WhatsApp etc.

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।

खुशियां हज़ार मिले तुमको सालगिरह पर
देते हैं हम दुआ तुम्हे उम्र दराज़ की

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भेया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बताऊँ?
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ है साथ,
जनम दिन मुबारक सबसे पहले मेरी तरफ से।

फूलों सा महके सदा जीवन तेरा,
खुशियां चूमें हर कदम तेरा,
इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह,
जन्मदिन की शुभकामना के साथ स्वीकार करो स्नेह मेरा।

हर पल तो खुसबो में खिले
चमके सदा दिन रात तेरे
खुद को कभी तनहा न समझ न
मेरी दुआ है साथ तेरे।

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।

आप आए तो रोशन हुआ सवेरा,
आप मुस्कुराए तो खिले फूल,
हम क्या दुआ दे आपको,
आप तो खुद ही दुआ हो,
जन्मदिन की बधाई हो।

लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।

जिंदगी का सबसे नायाब तोहफा हो आप,
सबसे खास आप हो आपसे खास कोई ना हो,
दुआ है रब से हर दुआ कबूल हो आपकी।

जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
हैप्पी बर्थ डे

Birthday Shayari! Hi friends, I have collected some new Birthday Shayari. So check the latest Birthday Shayari and Share it with your Lovely friends.

Read more than 1000 birthday shayari on this nextfry.com website. Here is everything about birthday shayari.

Our latest birthday shayari collection will help you to find the best shayari for birthday of brother, sister, wife, husband, boyfriend and girlfriend.

Birthday Shayari Hindi

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!
आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Birthday Shayari in English

Teri Umar Me likhdu Chand Sitaaro se,
Tera janam din Me manau phoolon aur bahaaro se,
har ek khushi Me duniya se le aau,
Sajaa lu ye Mehfil Me har haseen nazaaro se…
Suraj roshni le kar hai aaya,
Aur Pnchhiyon ne ganaa gaya,
Phoolon ne hai hass kar bola,
Mubarak ho Apka janam din aaya!

Har raah aasan ho,
Har raah pe khushiya ho,
Har din khubsoorat ho,
Aisa hi poora jivan ho,
Yahi har din meri dua ho,
Aisa hi tumhara har janamdin ho!!!
Happy Birthday!!

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे आपको
इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल
आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!।।

Birthday Shayari Bhai

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!

Birthday Shayari for Friend

लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!
Happy Birthday !!

Birthday Shayari in Hindi for Friend

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!
आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Birthday Shayari for Husband

Teri Umar Me likhdu Chand Sitaaro se,
Tera janam din Me manau phoolon aur bahaaro se,
har ek khushi Me duniya se le aau,
Sajaa lu ye Mehfil Me har haseen nazaaro se…
Suraj roshni le kar hai aaya,
Aur Pnchhiyon ne ganaa gaya,
Phoolon ne hai hass kar bola,
Mubarak ho Apka janam din aaya!

Birthday Shayari for Husband

Har raah aasan ho,
Har raah pe khushiya ho,
Har din khubsoorat ho,
Aisa hi poora jivan ho,
Yahi har din meri dua ho,
Aisa hi tumhara har janamdin ho!!!
Happy Birthday!!

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे आपको
इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल
आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!।।

Birthday Shayari for Sister

लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!

Birthday Shayari image

बहुत दूर है तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहां,
पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है.
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास,
और हम तुम्हारे पास है!!
“Happy Birthday”

A 4 = aap ko
B 4 = bhaut bhaut
C 4 = chori chori
D 4 = dil se
E 4 = ek bar
F 4 = face 2 face
G 4 = gale mila kar
Aap ko kehna chahte hai.
” HaPpY bIrtHdAy ”

Janmdin k shubh avsar pr,
Bhent karu kya upahar tmhe,
Bas ese hi swekar kr lena,
Lakhon lakhon pyar tumhe…
Janamdin ki bahut bahut badhai tumhe…
Happy birthday frnd nd many-many happy return of the day ..
& may this year turn ur life in colourful mode…
nd u get succeed in every step of ur life
Happy Birthday!!

Tumhari is adaa ka kya javab du,
apne dost ko kya tohfa du,
koi achcha sa gulab hota to mali se mangvata,
par jo khud gulab hai usko gulab kya du…
Happy Birthday!!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो

यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ
चाहे उनमे शामिल हम न हो.

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
Happy Birthday

Birthday Shayari for Brother in English

Aap wo phool ho jo gulshan mein nahin khilte,
Par jis pe aasmaan ke farishte bhi fakr hai karte,
Aap ki zindagi hadd se zyada kimti hain,
Janam din aap hamesha mnaye yu hi hanste hanste.
Happy Birthday!

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।

तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.

“ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!”

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से.

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.

“हर राह बिलकुल आसान हो; हर राह खुशियों से भरी हो; हर दिन आपका खूबसूरत हो;
निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो; और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो।
हैप्पी बर्थडे!”

“हर छन हर पल मिले ज़िंदगी में प्यार ही प्यार;
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार!
जन्म दिन की बधाई हो!”

“हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे;
हर ग़म से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी;
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
हैप्पी बर्थडे!”

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको.

Tohfa-e-dil de doon ya de doon chand taare,
Janam din pe tuje kya du ye puche mujhse saare,
Zindagi tere naam kar doon toh bhi kam hain,
Daman me bhar du har pal khushiya me tumhare.
Wish u a very Happy Birthday

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।

On This Special Day,
I Wish You All the Very Best,
All the Joy You Can Ever Have
And May You Be Blessed Abundantly Today,
Tomorrow and the Days To Come.
May You Have a Fantastic Birthday.

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है,
जन्मदिन मुबारक हो।

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आज दिन बड़ा सुहाना है,
आज कोई सबसे न्यारा है,
मेरा भाई सबसे प्यारा है,
जन्मदिन मुबारक हो।

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं…

हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी,
जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें,
सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें,
Happy Birthday Dear

जिंदगी से चुरा लू गम सारे तुम्हारे,
खुशियों से भर दूं दामन तुम्हारा,
हर साल यूं ही मनाते रहो तुम जन्मदिन,
बस यही है इरादा हमारा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

रिश्तो को निभाना कोई तुमसे सीखे,
बहन को मनाना कोई तुमसे सीखे,
सबसे प्यारे भैया बनना कोई तुमसे सीखे,
हैप्पी बर्थडे भैया…

आप आए तो रोशन हुआ सवेरा,
आप मुस्कुराए तो खिले फूल,
हम क्या दुआ दे आपको,
आप तो खुद ही दुआ हो,
जन्मदिन की बधाई हो!!

तुम्हारी दोस्ती का कोई जवाब नहीं,
ए दोस्त तुझको क्या उपहार दूं,
तू तो खुद ही लाजवाब है,
हैप्पी बर्थडे दोस्त..

हैप्पी वाला बर्थडे मुबारक हो,
बड़ी-बड़ी खुशियां मिले तुम्हें,
खुशियों के दिन भी बड़े बड़े हो।

आपके जन्मदिन पर दुआ है रब से,
खिलता गुलाब खुशबू दे आपको,
ख्वाब जो देखा है वो पूरा हो आपका,
खुशी का यह लम्हा मुबारक हो आपको।

ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,
हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,
दोस्त नहीं भाई हो आप,
हैप्पी बर्थडे की बधाई हो आपको।

आज दिन बड़ा शुभ आया है,
लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है,
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि,
आज जन्मदिन आपका आया है,
हैप्पी बर्थडे..

जिंदगी का हर दिन खास हो आपका,
हर खास लम्हा मुबारक हो आप,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की सौगात मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो आपको।

जिंदगी का सबसे नायाब तोहफा हो आप,
सबसे खास आप हो आपसे खास कोई ना हो,
दुआ है रब से हर दुआ कबूल हो आपकी,
Happy Birthday to You

धरती से आसमान तक नाम हो आपका,
खुशियों का हर चमन हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
ईश्वर करे सारा जहां हो आपका,
जन्मदिन की शुभकामनाएं…

खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर,
खुशियों का नीर बहे आपके घर में,
जो मांगी थी दुआ अपने रब से,
वो सब कबूल हो यही दुआ है रब से,
जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत बधाई।

चांद की चांदनी भी फीकी पड़ जाए,
आपके चेहरे पर इतना नूर है,
आपके चेहरे का नूर और मुस्कान यूं ही बनी रहे,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो..

तुम्हारे जन्मदिन पर अर्जी भेजी है खुदा को,
खुशियों की सौगात मिले तुमको,
जन्नत से भी बढ़कर कोई दुनिया हो तो वो मिले,
जिंदगी लंबी और ऊंची शान मिले,
आपके जन्मदिन पर तहे दिल से शुभकामनाएं..

चांद ने सूरज के हाथ पैगाम भेजा है,
हर लम्हा रोशन हो जाए तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए जीवन तुम्हारा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
Happy Birthday..

Birthday Shayari Love

कह दूं तुम्हें,
आज दिल का मेरा एक ख्याल है,
आज जन्मदिन तुम्हारा है,
मनाने का ख्याल मेरा है,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जन्मदिन तुम्हारा है तोहफा हमारा होगा,
पार्टी तुम्हारी होगी तो केक हमारा होगा,
खुशियां तुम्हारी होगी तो इज़हार हमारा होगा,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

रब बुरी नजर से बचाए आपको,
रहमतों की बारिश बरसाए आप पर,
आसमान में सितारे जितने जिंदगी दे उतनी आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

खिलखिलाते रहो तुम खिले हुए फूलों की तरह,
मुस्कुरा कर खुशियां यूं ही बिखेरते रहो हर दम,
रोशनी रहे जिंदगी आपकी हर कदम पर,
जन्मदिन मुबारक हो…

जिंदगी की खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ न जाने ले लो हमसे,
रोशन कर देंगे आपका जीवन भर देंगे रंग ही रंग,
आज हमारी भी प्यारी मुबारक कबूल कर लो हमसे,
Happy Birthday

उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं,
जो खुद खुशी की मूरत हो,
जन्मदिन पर तुम्हारे क्या तोहफा भेजूं,
तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो,
जन्मदिन मुबारक हो.!

नई रोशनी, नया सवेरा,
हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा,
जन्मदिन पर आपके हमारी तो यही दुआ है,
भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से,
जन्मदिवस की बधाई हो।

जन्मदिन है तुम्हारा,
दिल में हमारे बाहर है,
मुबारकबाद देने आया हूं जन्मदिन की,
क्योंकि पार्टी जो लेनी है तुमसे,
हैप्पी बर्थडे…

रंगों से भरी दुनिया हो आपकी,
चांद सितारों से सजी हो दुनिया आपकी,
फूलों में बसे आशियाना आपका,
आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ है रब से,
हैप्पी बर्थडे।

फूलों की तरह आप भी मुस्कुराते रहे,
ठंडी हवा की तरह आपके जीवन में खुशियां बहती रहे,
दुआ है रब से आपकी हर मनोकामना पूरी होती रहे,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां…

हौसलों में जितनी जान है आपके,
उतनी ही पहचान हो आपकी,
परिंदों से भी ऊंची उड़ान हो आपकी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।

रूठो को मनाने आए हम,
दुआ के साथ गिफ्ट भी लाए हम,
कबूल करो इस नाचीज़ का नजराना अब,
जन्मदिन की मुबारकबाद भी लाए है।

बुलंदियों का हर एक मुकाम हासिल हो आपको,
चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक हो आपके,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक हो आपको।

मैं क्या दुआ दूं आपको,
खुदा से बस इतनी सी इल्तजा है,
चांद सितारों से भी लंबी उमर हो आपकी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

संसार की सारी खुशियां मिले तुम्हें,
तुम्हारे जीवन में खुशियों के दीप जले,
जो तुम चाहो वो तुम्हें मिले,
हजारों सालों तक जिओ मेरे प्यारे भैया,
जन्मदिन मुबारक हो…

जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद सितारों ने भी तुमको निहारा होगा,
जन्नत भी धरती पर आने को हुई होगी,
जब खुदा ने तुम को धरती पर उतारा होगा,
हैप्पी बर्थडे…

खुशी की हर एक सौगात मुबारक हो आपको,
रोशन हो जाए आपका घर खुशियों की बारिश से,
हर पल अपनों के बीच और सुख से बीते,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक हो आपको।

दुआ है रब से,
तुम्हारी उम्र चांद सितारों से भी लंबी हो,
तुम्हारे हर जन्मदिन पर पार्टी का दस्तूर हो,
Happy Birthday Dear..

ए दोस्त तेरे जन्मदिन पर क्या दुआ दू तुझको,
मांगी है जो मां ने दुआ वो सब कबूल हो,
जन्मदिन मुबारक हो…

छम से आपका हर सपना पूरा हो जाए,
चाहो आप जिसको वो आपको मिल जाए,
और जीवन भर मां-बाप का साथ रहे,
हैप्पी बर्थडे।

दुआ मिले मां से, खुशियां मिले सब से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से,
हम मिले आपसे, जिंदगी बन गई तब से,
आबाद रहो, खुश रहो, स्वस्थ रहो यही दुआ है रब से,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जन्मदिन पर तुम्हारे तोहफा नहीं,
खुशियों का संसार लाया हूं,
मंदिर गया था प्रसाद लाया हूं,
जन्मदिन मुबारक हो भाई।
Birthday Status in Hindi

जिंदगी का सबसे बड़ा मुकाम हो आपका,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने आपके,
जन्मदिन पर पैगाम भेजा है,
हैप्पी बर्थडे…

हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही दुआ है हमारी,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
जन्मदिन की शुभकामनाएं !!

चांद सितारों की महफिल सजी है ऐसे,
जैसे दिवाली घर आई है,
आपका जन्मदिन आया है,
हर गली में खुशियों की बहार आई,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो।

रब करे सितारों की रोशनी से आपका जहां लिख दे,
उम्र में आपकी मेरी उम्र भी लिख दे,
जमीं पर आप को जन्नत भी लिख दे,
जन्मदिन मुबारक हो..!!

चांद में अगर नूर ना होता,
मैं अगर इतना मजबूर ना होता,
खुद आपको जन्मदिन की बधाई देने आता,
आपका आशियाना इतनी दूर ना होता,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई..

यूं ही हंसते रहो हंसाते रहो,
अपनों के साथ खुशी के गीत गाते रहो,
है रब से यूं ही प्रेम लुटाते रहो,
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

जीवन का रास्ता गुलजार रहे,
चेहरे पर आपकी हमेशा मुस्कान रहे,
दिल से देता हूं दुआ आपकी जिंदगी आबाद रहे,
हैप्पी बर्थडे..

जन्म दिन है आपका, देते हैं हम यह दुआ,
एक बार जो मिल जायें हम होंगे न कभी जुदा,
साथ देंगे जीवन भर का यह है हमारा बादा,
जान लुटा देंगे तुझ पर, है ये अपना इरादा।

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से,
!!आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो!!

कुछ खुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनेहरा साल गया।

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।

बहुत दूर हैं तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है,
जिस्म पड़ा है यहाँ,
पर रूह तुम्हारे पास है,
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है,
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास हो,
और हम तुम्हरे पास हैं।

If you also want to congratulate someone on their birthday, for that you will find many beautiful Birthday Shayari here. These Birthday Shayari makes their Birthday more special and memorable.

So, send these Birthday Shayari to your family members, relatives and friends on their birthday. You may also share Birthday Shayari on your social media also like Instagram, Facebook, WhatsApp etc.