बीपीएल कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?

बीपीएल कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?

भारत के सभी राज्यों मे स्वरोजगार योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को सबसे कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। यह योजना सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के लिए है। सभी राज्यों में स्वरोजगार लोन योजना का संचालन वहां के मुख्यमंत्री जी करते है। बीपीएल कार्ड लोन की राशि दो लाख से दस लाख तक मिलती है। अगर आप अकेले ही कोई स्वरोजगार शुरू करते है तो आपको दो लाख रुपये मिलेंगे और साथ में अनुदान की राशि और कम से कम डाक्यूमेंट्स और बिना सिक्योरिटी और बिना गारंटर के लोन की सुविधा है।

बीपीएल कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?

सबसे पहले आपको अपने जिले के उद्योग केंद्र या नजदीकी eMitra पर जाकर रोजगार लोन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, क्यों कि रोजगार लोन लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और आपने पंजीकरण नहीं करवाया है तो अब करवा लें।

सुझाव: सरकारी रोजगार कार्यालय में जाकर आपने पंजीकरण जरूर करवा लेना चाहिए।

  • पंजीकरण कार्ड से आपको लोन लेने में आसान होती है।
  • सरकार को बेरोजगारों की संख्या और उनकी जरुरत के बारे में जानकारी होती है।
  • सरकारी लोन योजना बेरोजगार पंजीकरण के आंकड़ों के आधार पर ही बनाई जाती है।

आपको अपने क्षेत्र में कोनसा व्यवसाय खोलने से आपका व्यवसाय चल सकता है और आप उस व्यवसाय को कर सकते है। ऐसा व्यवसाय को चुने और फिर सरकारी लोन योजना का लाभ ले कर अपना खुद का व्यवसाय खोल सकते है।

आपके BPL Card पर लोन पर ब्याज में भरी छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है, क्यों कि BPL सरकारी लोन योजना में सिर्फ आपको हो लोन के साथ अनुदान और छूट का प्रावधान है। आपको अपने BPL Card से सरकारी लोन ले कर अपना खुद का छोटा – मोटा व्यवसाय खोल लेना चाहिए।

अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल है और उसमे इंटरनेट चलता है तो आप BPL Card पर लोन के लिए अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते है। आपको मोबाइल से BPL Card पर लोन लेने की प्रक्रिया को अपना कर घर बैठे लोन ले सकते है।

घर बैठे मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

सरकारी लोन कैसे मिलता है?

e shram yojana kya hai?

लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?

NMP kya hai

Leave a Comment