Can students make eshram card it creates any problem in government job?

Can students make eshram card it creates any problem in government job? क्या स्टूडेंट eshram card बनवाने से सरकारी नौकरी में कोई समस्या हो सकती है?

eshram card बनवाने के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष की आयु का होना जरूरी है। क्या आपकी आयु 18 वर्ष के ज्यादा है? अगर आप बालिग है और आपके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी करने वाला नहीं है। कोई भी बड़ा व्यवसाय नहीं है तो आप बनवा सकते है, परन्तु eshram card को कौन – कौन बनवा सकता है इसके बारे में यहां पर जरूर पढ़ें।

अभी बनवा सकते है और जब आपकी सरकारी नौकरी या बड़ा बिज़नेस हो जाये तब eshram card को cancel या delete करवा सकते है। eshram कार्ड बनवाने से सरकारी नौकरी लेने में कोई समस्या नहीं होगी।

जरूर पढ़ें: श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?

जरूर पढ़ें: सरकारी लोन कैसे मिलता है?

जरूर पढ़ें: NMP क्या है?

Leave a Comment