Google pay से Loan EMI को कैसे जमा करना है?

Can we pay loan EMI through Google pay? Google pay से Loan EMI को कैसे जमा करना है? आईये सीखते है किसी भी बैंक के लोन की मासिक किस्त को Google pay से कैसे जमा किया जाता है।

Google pay से लोन की मासिक किस्त कैसे भरते है ? मेरे प्यारे दोस्तों आज हम Google pay से Loan EMI को कैसे जमा करना है? आईये सीखते है किसी भी बैंक के लोन की मासिक किस्त को Google pay से कैसे जमा किया जाता है।

मेरे प्यारे दोस्तों आज कर Google pay से लोन EMI का भुगतान करना बहुत ही आसान हो गया है। परन्तु आपको जानकर बहुत की ख़ुशी होगी कि मैने पिछले ब्लॉग पोस्ट में आपको Google pay से लोन कैसे लेते है के बारे में बताया था। बहुत से दोस्तों से उस कंटेंट को पढ़ा और पसंद भी किया। ये जानकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा। आज हम उन दोस्तों के लिए Google pay से लोन की मासिक किस्त का भुगतान कैसे करते है। के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहा हु।

Google pay क्या है और ऋण लेने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है के बारे में आप यहां पर पढ़ सकते है।

Google pay लोन कैसे लेते है?

क्या लोन की किस्त का भुगतान Google pay से कर सकते है?

जी हां दोस्तों आप Google pay से किसी भी बैंक ऋण की किस्त का भुगतान कर सकते है। परन्तु आपको अधिक जानकारी के लिए बता देना चाहता हु की जिस बैंक या लोन app की बकाया लोन की किस्त का भुगतान करना है उस का Google pay से लिंक होना चाहिए, वरना आप लोन खाता नंबर से ऋण की किस्त का भुगतान कर सकते है।

Google pay से loan emi स्वीकार करने वाले बैंक

कोन – कोन से बैंक के ऋण की मासिक किस्त Google pay से भर सकते है?

लगभग सभी बैंक के लोन की किस्त Google pay से जमा की जा सकती है। भारत में सरकारी और निजी बैंक भी Google pay से लेन – देन की आज्ञा देते है। इसलिए आपको Google pay से loan emi का भुगतान समय पर कर देना चाहिए।

Google pay से EMI का भुगतान करने का तरीका

  1. सबसे पहले Google pay open कर लें।
  2. Google pay के bill pay विकल्प चुने।
  3. फिर बैंक या संस्था को चुने जिससे आपने लोन ले रखा है।
  4. अब आपको ऋण खाता नंबर देना है।
  5. उसके बाद आपको भुगतान की राशि भरें।
  6. और भुगतान बटन को धीरे से दबाये।
  7. Google pay UPI का पिन नंबर मांगेगा और पिन दर्ज करें।
  8. आपके ऋण की मासिक किस्त सफलतापूर्वक जमा होने का संदेश दिखाई देगा।
  9. आपको Google pay से भुगतान के नंबर को सुरक्षित रख लें।

क्या मैं अपना होम लोन की मासिक किस्त SBI को गूगल पे app के माध्यम से कर सकता हूँ?

जी हाँ SBI Loan EMI को Google pay के द्वारा जमा किया जा सकता है। आप अपना होम लोन की मासिक किस्त SBI को गूगल पे app के माध्यम से कर सकते है।

गूगल होम लोन इन डेट पर चलेगा कि नहीं

भाई चलेगा ही नहीं, भागेगा भी। आपको गूगल होम लोन के लिए इस्तेमाल करना आना चाहिए।

मेरे प्यारे दोस्तों आज हमने Google pay के लोन की किस्त का भुगतान कैसे किया जाता है के बारे में विस्तार से जाना है। आशा करता हु की आपको Google pay से लोन भुगतान की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर Google pay से लोन emi का भुगतान करना आसानी से आप कर सकते है और ये जानकारी अपने सभी प्यारे दोस्तों बताना ताकि उनको भी फायदा मिल सके। आपने Google pay से लोन का भुगतान के बारे में सम्पूर्ण लेख पढ़ा इसके लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया।