Labour Card, e Shramik, e Shram Yojana Kya Hai

e shram yojana kya hai? ई श्रम योजना क्या है?

e-Shram Yojana: केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए एक योजना है जो आधार कार्ड की तरह ई-श्रम कार्ड पर एक यूनिक नंबर होगा। भारतीय 38 करोड़ कामगारों एक पहचान मिलेगी पहचान। मुफ्त में रजिस्ट्रेशन होगा। पंजीकृत कामगारों को एक ई-श्रम कार्ड मिलेगा। ई-श्रम कार्ड पर एक यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) लिखा होगा। यूएएन नंबर 12 अंकों का होगा। ये ई-श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य होगा। ई-श्रम कार्ड से किसी भी राज्य में अपने कौशल के अनुकूल रोजगार पाने में मदद मिलेगी।

श्रमिक कार्ड का अर्थ है कि मजदूर कार्ड, इसका मतलब मजदूर को मिलने वाली डायरी जिसको मजदूर डायरी या श्रमिक कार्ड या मजदूरी कार्ड, मजदूर कार्ड, लेबर कार्ड या अंग्रेजी में श्रमिक कार्ड बोलते है। इस सभी का एक ही अर्थ होता है।

एक अति गरीब परिवार के व्यक्ति जो मजदूरी करके अपना भरण – पोषण करते है। उनका परिवार मजदूरी पर निर्भर होता है। जब मजदूरी मिलती है तब चूल्हे पर रोटी सकती है वार्ना भूखे सोना पड़ता है। उनकी सरकारी सहायता के लिए उन सभी का पंजीकरण करवा कर एक कार्ड दिया जाता है जिसे मजदूर कार्ड या डायरी कहते है।

Instant Loan
Instant Loan

इस लेख में इन सभी प्रश्नों के जवाब दिया गया है इसलिए ये लेख आपके लिए रामबाण सिद्ध होने वाला है।

  • श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लेते हैं?
  • मजदूर डायरी पर लोन कैसे लेते हैं?
  • मजदूरी कार्ड पर लोन कैसे लें?
  • मजदूर आदमी लोन कैसे ले?
  • मजदूर कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?
  • मजदूर कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?
  • लेबर कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?
  • श्रमिक कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

e shram yojana के अंतर्गत पंजीकृत e shram gov in पोर्टल पर शुरू हो गया है। भारत में मजदूरों को किसी भी राज्य में जाने पर उनके कौशल के अनुसार रोजगार पाने में मददगार होगा, परन्तु कही भी ये सुनिश्चित नहीं किया गया है की इस कार्ड के बनने से सौ प्रतिशत रोजगार मिलेगा। सरकार का कहना है की कामगारों का डेटा मिल जाने से उनको इन्शुरन्स और कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा नई योजना बनाने में सहायता मिलेगी।

आपको याद दिला देता हु की आधार कार्ड अनिवार्य किया था तब इसी बीजेपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था की सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करना जरुरी है अब वही कार्ड की अनिवार्यता इसी सरकार ने हटाई है। अब ये नया e shram कार्ड उसी आधार कार्ड की तरह ई-श्रम कार्ड पर एक यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) लिखा होगा। यूएएन नंबर 12 अंकों का होगा।

सैंकड़ों प्रश्न उत्तर निचे दिए गए है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। आपके लिए कुछ खास प्रश्नों के उत्तर दिए गए है जो आपको पढ़ना चाहिए।

Labour Card Se Loan Kaise Milega

labour card se loan kaise milega जी हां दोस्तों! लेबर कार्ड बनवाने का सबसे बड़ा फायदा है आपको सरकारी ऋण मिलेगा। आप लेबर कार्ड से सरकारी ऋण आसानी से ले सकते हैं। लेबर कार्ड का सबसे बड़ा फायदा, आप सरकारी लोन लेकर कुछ भी छोटा-मोटा काम धंधा शुरू कर सकते हैं। सरकारी लेबर कार्ड का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि सभी मजदूरों को उनके हक का लाभ तुरंत मिल सके।

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप इन 3 तरीकों से लेबर कार्ड बना सकते हैं जो नीचे दिए गए प्रश्नों या लेख को जरूर पढ़ें।

लेबर कर बनवाने के 3 तरीके जो आपको पढ़ने चाहिए। इस तरीके से घर बैठे बनेगा लेबर कार्ड, अभी करें आवेदन।

दोस्तों। लेबर कार्ड बनवाने के बाद आप उससे सभी सरकारी योजनाएं जो आपके लिए बनी है, उनका लाभ आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। लेबर कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिससे आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तुरंत योग्य माने जाएंगे, क्योंकि लेबर कार्ड से आपकी पूरी जानकारी सरकार के पास पहले से होती है और सरकार जो योजना बनाती है, वह आपके इस लेबर कार्ड से मिलने वाली है। आपके की जानकारी के आधार पर सरकारी योजना बनाई गई होती हैं और जो लेबर कार्ड के डाटा के आधार पर बनाई गई सरकारी योजना सिर्फ आपके लिए होती है, इसलिए आपको लेबर कार्ड से सबसे पहले उसका फायदा मिलेगा। दोस्तों, लेबर कार्ड से ऋण लेकर आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

बहुत से ऐसे लोग जो गांव और शहर में रह रहे हैं, वह लेबर कार्ड से ऋण लेकर अपना धंधा शुरू कर के जीवन यापन कर रहे हैं। दोस्तों व्यवसाय से लोग धनवान बनते हैं नौकरी से नहीं। इसलिए सरकार चाहती है कि अगर आप मजदूर हैं औरमजदूरी कर रहे हैं तो आप लेबर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड बनवा लें। फिर उससे आप सरकारी ऋण लेकर आप अपना व्यवसाय शुरू करके, आप भी दूसरों की तरह धनवान बने और अपना जीवन यापन अच्छे से करें। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छी जिंदगी दें।

Is CSC and e Shram card the same

Is CSC and e Shram card the same? नहीं भाई! बिल्कुल भी नहीं क्यों कि e Shram card बनवाने के लिए आपको आपके नजदीकी CSC center जाना होता है। CSC एक सेवा है जहां पर आप जाकर सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है। मेरा मतलब CSC customer service center है जहां पर आपको कंप्यूटर सम्बधित सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

CSC से सेवा लेने के बदले शुल्क भुगतान करना पड़ता है। मेरा मतलब है की आपको CSC से कोई भी काम करवाने के बदले पैसे देने पड़ते है। और e Shram card मजदूरों को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए शुरू की गयी है जैसे आधार कार्ड से सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए शुरू की गयी थी जो आपको भरपूर लाभ मिल भी रहा है।

Can taxi driver get e Shram card

Can taxi driver get e Shram card? टैक्सी ड्राइवर, ड्राइवर और चालक भी e Shram card बनवा सकते है। ये सरकारी योजना सिर्फ और सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों और गरीबों के लिए है इसलिए आपको भी e Shram card बनवा लेना चाहिए। e Shram card बनवाने के लिए, आपको कहीं जाना नहीं होगा क्यों की आप घर बैठे अपने मोबाइल से e Shram card बना सकते है।

Can students make eshram card it creates any problem in government job?

Can students make eshram card it creates any problem in government job? क्या स्टूडेंट eshram card बनवाने से सरकारी नौकरी में कोई समस्या हो सकती है?

eshram card बनवाने के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष की आयु का होना जरूरी है। क्या आपकी आयु 18 वर्ष के ज्यादा है? अगर आप बालिग है और आपके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी करने वाला नहीं है। कोई भी बड़ा व्यवसाय नहीं है तो आप बनवा सकते है, परन्तु eshram card को कौन – कौन बनवा सकता है इसके बारे में यहां पर जरूर पढ़ें।

अभी बनवा सकते है और जब आपकी सरकारी नौकरी या बड़ा बिज़नेस हो जाये तब eshram card को cancel या delete करवा सकते है। eshram कार्ड बनवाने से सरकारी नौकरी लेने में कोई समस्या नहीं होगी।

ई श्रमिक कार्ड नुकसान क्या है?

ई श्रमिक कार्ड नुकसान कुछ नहीं है। इस कार्ड से सरकार की नजर में एक अति गरीब मजदूर माने जायेंगे। आपको मुफ्त राशन या अनुदान योजना का लाभ मिल सकता है। बिना ब्याज के एक छोटी राशि रूप में ऋण (loan) सरकार की तरफ से मिल सकता है जैसे भर बनवाने के लिए दो किस्तों में डेढ़ लाख की सहायता राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाती है और मुख्यामंत्री मुफ्त ews house allotment जैसी सुविधा मिल सकती है।

ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कहाँ से होता है?

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए ई-श्रम विभाग की वेबसाइट (वेबसाइट) पर पंजीकरण (Registration) करवाना होगा।

ई श्रमिक कार्ड नया बना कैसे देखें?

ई श्रमिक कार्ड नया बना या नहीं कैसे देखें? उस वेबसाइट या ईमित्र पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म नंबर और आपकी जानकारी दर्ज करे और ई श्रमिक कार्ड का स्थिति (स्टेटस) देखें।

ई श्रमिक कार्ड बनने के बाद क्या करे?

ई श्रमिक कार्ड बनने के बाद जिंदगी का आनंद लें।

मुझे अपने मित्र को ई श्रमिक कार्ड बनवाना है

आप अपने मित्र का ई श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी जानकारी और कागजात (documents) का ब्यौरा दर्ज करना पड़ेगा।

क्या ई श्रमिक कार्ड से खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाया जा सकता हैं?

ई श्रमिक कार्ड से खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाया जा सकता हैं, क्योंकि यह योजना सभी श्रमिकों को सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाने के लिए बनाई गयी है।

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाया जाता है?

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए निम्न प्रकार से आवेदन करें।

  • श्रम विभाग की वेबसाइट खोलें।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जाएँ।
  • अपनी जानकारी सही से भरें।
  • मांगे गए सभी कागज अपलोड करें।
  • ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ ही दिनों में ई-श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

ई श्रमिक कार्ड बनने के बाद हर वर्ष रेनुवल करना पडेगा

ई श्रमिक कार्ड बनने के बाद हर वर्ष रेनुवल करना या नहीं करने सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी है, इसलिए जरुरत नहीं होगी। अगर आपकी कमाई अच्छी हो जाती है तो आप श्रमिक कार्ड निरस्त करवा सकते है।

क्या पढ़ने वाले बच्चों का ई श्रमिक कार्ड अलग से बनता है?

बिलकुल नहीं। पढ़ने वाले बच्चों का ई श्रमिक कार्ड अलग से नहीं बनता है। ई श्रमिक कार्ड बनने की प्रक्रिया सभी के लिए एक ही है।

क्या ई श्रमिक कार्ड पोस्ट से प्राप्त होगा?

ई श्रमिक कार्ड बनने पर ईमित्र या CSC केंद्र से ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। पहली बार ई श्रमिक कार्ड पोस्ट से प्राप्त होगा।

ई श्रमिक कार्ड कैसे रिजेक्ट करें?

ई श्रमिक कार्ड निरस्त (रिजेक्ट) करने के लिए अपनी कमाई का ब्यौरा दें ताकि आप श्रमिक नहीं बल्कि एक अमीर आदमी जाने जा सकें ,

ई श्रमिक कार्ड कैसे रिजेक्ट करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • श्रम विभाग की वेबसाइट खोलें।
  • ई श्रम कार्ड में बदलाव फॉर्म पर जाएँ।
  • अपनी जानकारी सही से भरें।
  • मांगे गए सभी कागज अपलोड करें।
  • ई-श्रमिक कार्ड निरस्त फॉर्म सबमिट करें।
  • ई-श्रमिक कार्ड निरस्त के लिए सहायता नंबर पर बात करें।

मेरे पास श्रमिक कार्ड है उसको ई श्रम पोर्टल पर दर्ज करवाना पड़ेगा क्या?

नहीं।

मैंने ई श्रमिक कार्ड बनाता है स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता दिखा रहा है खाता है या नहीं मुझे उसकी जानकारी चाहिए।

आपका खाता है तो आपको जानकारी होनी चाहिए। आपके खाते नंबर का मिलान करें।

दोस्तों। मेरा यह लेख लेबर कार्ड बनवाने का फायदा और उसे सरकारी ऋण किस प्रकार लेना है। इस पर आपका कोई राय या सुझाव है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो, अपने सभी मजदूर भाइयों और बहनों को इस लिंक को सबको भेज दें ताकि वह भी पढ़ सके। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।

ऋण के बारें अधिक जानकरी के लिए flats2bhk.com

4 thoughts on “Labour Card, e Shramik, e Shram Yojana Kya Hai”

  1. e shram se loan lena hai kaise milega mera e shram card bana hai. 50000 ka loan lena hai. Process batye kya karna hai.

    Reply
  2. Mera dilshad hai baik ka makenik mere pas itne pase nahi hai ki my apna karobar khol saku mere pas e shram card he my iske jarye lone lena cahta hu

    Reply
  3. e shram se loan lena hai kaise milega mera e shram card bana hai. 50000 ka loan lena hai. Process batye kya karna hai.

    Reply

Leave a Comment