Home Loan kya hota hai in Hindi

आज आपको home loan kya hota hai in hindi में बताता हूँ। घर खरीदने के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्था से लिया जाने वाला ऋण ही होम लोन कहलाता है। होम लोन लम्बे समय के लिए लिया जाता है। होम लोन को लॉन्ग टर्म लोन की श्रेणी में आता है। होम लोन की ब्याज दर दूसरे लोन की अपेक्षा कम होता है। होम लोन को कभी भी एक साथ भर सकते है। होम लोन को एक साथ जमा करवाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है जैसे दूसरे लोन में लगता है। होम लोन घर के कागज गिरवी रख कर ही मिलता है। होम लोन को एक बार पूर्णरूप से चुकाने के बाद फिर से लिया जा सकता है। होम लोन लेना बहुत ही आसान होता है। होम लोन की मासिक किस्तें छोटी – छोटी होती है जो चुकाने में आसान होती है।

About Bank Home Loan, eligibility, documents required, interest rate
About Bank Home Loan

Home Loan Kya Hai?

होम लोन क्या है – घर खरीदने के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्था से लिया जाने वाला ऋण ही होम लोन कहलाता है। होम लोन लम्बे समय के लिए लिया जाता है।

Home loan ke bare mein jankari

होम लोन की विशेषतायें इस प्रकार है –

  • होम लोन लम्बे समय के लिए लिया जाता है।
  • होम लोन को लॉन्ग टर्म लोन की श्रेणी में आता है।
  • होम लोन की ब्याज दर दूसरे लोन की अपेक्षा कम होता है।
  • होम लोन को कभी भी एक साथ भर सकते है।
  • होम लोन को एक साथ जमा करवाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है जैसे दूसरे लोन में लगता है।
  • होम लोन घर के कागज गिरवी रख कर ही मिलता है।
  • होम लोन को एक बार पूर्णरूप से चुकाने के बाद फिर से लिया जा सकता है।
  • होम लोन लेना बहुत ही आसान होता है।
  • होम लोन की मासिक किस्तें छोटी – छोटी होती है जो चुकाने में आसान होती है।

Home Loan Enquiry Questions

होम लोन कितना मिल सकता है?

होम लोन कितना मिल सकता है? होम लोन घर की कीमत पर मिलता है। आपके घर की कीमत जो आपने घर के कागज में दर्ज किये है उस पर 70 से 80 प्रतिशत मिल सकता है परन्तु होम लोन की मासिक किश्त से दुगुनी आपकी मासिक आमदनी होनी चाहिए। और आमदनी के प्रूफ होना चाहिए। जैसे आप की आय एक लाख रूपये मासिक है और आप आयकर भी जमा करवाते है। तो आपकी मासिक आय का 40 प्रतिशत यानि की आपको 40,000 रूपये तक की किश्त के बराबर ही होम लोन मिलेगा। क्यों कि बैंक ये कहता है की आप और आपके परिवार के खर्च का पैसा भी होना चाहिए। इसलिए अगर आपकी आय एक लाख रूपये मासिक है तो आपको 40,000 रुपए मासिक किश्त के बराबर होम लोन मिलेगा ताकि आप होम लोन की किश्त आसानी से भर सकेंगे और अपने परिवार के खर्चे भी उठा सकेंगे।

घर खरीदने के लिए लोन कैसे लें?

होम लोन लेना बहुत ही आसान होता है। होम लोन घर के कागज गिरवी रख कर ही मिलता है। किसी भी बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। सरकारी बैंक से होम लोन सस्ता पड़ता है क्यों कि सरकारी बैंक से होम लोन लेने से होम लोन पर लगने वाला ब्याज निजी बैंकों की अपेक्षा कम होता है। इसलिए सरकारी बैंक होम लोन सस्ता होता है।

होम लोन में कौन कौन से कागज लगते हैं?

होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज – होम लोन लेना है तो आपको घर के कागज बैंक के पास गिरवी रखने होते है इसके अलावा भी कई आवश्यक दस्तावेज होते है जो होम लोन लेने के जरुरी होते है।

होम लोन कितने दिन में मिल जाता है?

होम लोन कितने दिन में मिल जाता है? होम लोन मिलने में कुछ ही दिन लगते है अगर आपके पास आय का प्रमाण हो। आपकी आय अच्छी हो। आपने कोई ओर लोन नहीं ले रखा हो। आप लोन दिवालिया घोषित नहीं किये गए हो। पहले के ऋण को समय भरा हो। आपका लोन चुकाने का रिकॉर्ड अच्छा हो। होम लोन के लिए कागज पूर्ण हो तो आपको लोन कुछ ही दिनों में मिल सकता है।

होम लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • मालिक का पहचान पत्र
  • होम लोन फॉर्म
  • तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण: पैन/आधार/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड( कोई भी एक)
  • पता प्रमाण:पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार/ यूटिलिटी बिल( बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल और पाइप्ड गैस बिल)

मकान बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा?

गांव में घर बनाने के लिए लोन

मकान बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा? अगर आपके पास प्लाट ख़रीदा हुआ है तो भर बनाने के लिए लोन लेना बहुत ही आसान है। आपको होम कंस्ट्रक्शन लोन मिलेगा। और आप मॉर्गेज लोन भी ले सकते है। घर बनाने से पहले आपको घर के कागज या जमीन के कागज बैंक के पास गिरवी रख कर घर बनाने के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते है।