कौन सा बेहतर है, नौकरी या व्यवसाय? लोन लेकर शुरू करें ये व्यवसाय

job or business which is better in Hindi

ये वो चीजें है जो आप बिज़नेस में कर सकते है लेकिन नौकरी में नही कर सकते है?

  • नौकरी में आपको कभी भी आगे नही बढ़ सकते जबकि बिज़नेस में आप बहुत कुछ कर सकते हैं।
  • नौकर को इशारों पर नाचना पड़ता है जबकि बिज़नेस मालिक दूसरों की अपने इशारों पर नाचता है।
  • नौकरी में आपको एक फिक्स सैलरी मिलती है जबकि बिज़नेस में कुछ नही कहा जा सकता। कभी कम भी मिल सकता है तो कभी ज्यादा भी मिल सकता है।
  • नौकरी में करने आपको किसी प्रकार की माथा पच्ची नही करनी पड़ती जबकि बिज़नेस में पुरी तरह आपके बाजार पर निर्भर रहना पड़ता है।
  • नौकरी में आपको खोने को कुछ नहीं होता, जबकि बिजनेस में जरा सी भी चूक की आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
  • नौकरी में आपको दूसरों के आदेशों का पालन करना पड़ता है जबकि बिज़नेस में आप खुद मालिक होते है।
  • नौकरी करने के लिए दूसरों की आज्ञा का पालन करना पड़ता है जबकि बिज़नेस में आप दूसरों को आज्ञा देते है।
  • नौकर बनकर आप अपनी कोई पहचान नहीं बना सकते है जबकि व्यवसाय के मालिक बनकर आप अपनी एक अलग ही पहचान बना सकते है।
  • नौकरी से आप नाम नहीं कमा सकते है जबकि बिज़नेस मालिक बनकर आप पैसे के साथ – साथ अपना नाम भी कमा सकते हो। लोग आपको आपके बिज़नेस के नाम से जानने लगेंगे।
  • नौकरी में आप सीमित समय तक ही काम कर सकते है जबकि बिज़नेस में आप 24 घंटे काम कर सकते है।
  • नौकरी में घर खर्चे के साथ – साथ बचत करना बहुत मुश्किल होता है जबकि बिज़नेस में आप बहुत बड़ी बचत भी आसानी से कर सकते है।
  • यदि आपकी सरकारी नौकरी है तो आपको लोन मिल सकता है, लेकिन यदि आपकी प्राइवेट नौकरी है तो लोन मिलना बहुत ही मुश्किल है। जबकि बिज़नेस में आप जब चाहे जितना चाहे लोन ले सकते है।
  • नौकरी से आपको जब चाहे तब निकाला जा सकता है। लेकिन बिज़नेस आपका अपना खुद का होता है इसलिए कोई नहीं निकल सकता है।
  • नौकरी में आप बुढ़ापे तक काम नहीं कर सकते हैं जबकि बिज़नेस आप बुढ़ापे तक भी काम कर सकते है।
  • माना कि नौकरी करने के लिए आपको किसी प्रकार की पूंजी की आवश्यकता नही होती है जबकि बिज़नेस के लिए आपको आवश्यकतानुसार पूंजी की जरूरत पड़ती है।

व्यवसाय करने के लिए 5 जरुरी बातें।

  • आपकी रूचि का व्यवसाय
  • आपके व्यवसाय की मांग
  • व्यवसाय शुरू करने से लेकर चलाने तक के लिए पर्याप्त धन
  • व्यवसाय का प्रचार – प्रसार के लिए योजना
  • व्यवसाय को चलाने के लिए कुशल व्यक्तियों का चयन

BUSINESS क्या है ? जानिए विस्तार से।

BUSINESS शुरू करने से पहले आपको अपने आप से कुछ प्रश्न पूछने है ? ये वो प्रश्न है :-

  1. आप BUSINESS क्यों करना चाहते है ?
  2. क्या आप दूसरो को देखकर BUSINESS करना चाहते है ?
  3. क्या आपका Business करना Passion है ?

अगर आप वास्तव में बिज़नेस करना चाहते है, तो आपको अपनी रुचि के अनुसार आपको ही तय करना होगा की कोनसा व्यवसाय करना है। क्योकि बिना रूचि के कोई भी व्यवसाय नहीं किया जा सकता है।

सबसे पहले आपको तय करना है कि आप किस क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहते है !

आने वाले समय में मुख्यरूप से दो तरह के व्यवसाय होंगे। जो इस प्रकार है।

  • ऑनलाइन व्यवसाय [ Online Business ]
  • ऑफलाइन व्यवसाय [ Offline Business ]

31 Offline Business Ideas

  1. सफाई सेवा (Cleaning Service)
  2. बच्चे की देखभाल (Child Care)
  3. कॉफी कार्ट (Coffee Cart)
  4. खाद्य ट्रक (Food Truck)
  5. उपहार की दुकान (Gift Shop)
  6. भोजनादि का व्यवस्थापक (Caterer)
  7. बेकर, नानबाई (Baker)
  8. माली (Gardener)
  9. भूनिर्माण सेवा (Landscaping Service)
  10. पालतू सफाई सेवा (Pet Cleanup Service)
  11. घर को बेचने के लिए सजाना (Home Staging)
  12. घर की पेंटिंग (Home Painting)
  13. सहायक (Handyman)
  14. छपाई की दुकान (Print Shop)
  15. डायरेक्ट मेल मार्केटिंग (Direct Mail Marketing)
  16. पार्टी का मनोरंजन करनेवाला (Party Entertainer)
  17. रात्रि और सुबह का नाश्ता (Bed and Breakfast)
  18. निजी दुकानदार (Personal Shopper)
  19. इवेंट प्लानर (Event Planner)
  20. भोजन पहुचना (Food Delivery)
  21. फूलवाला (Florist)
  22. किसानों का बाजार विक्रेता (Farmers’ Market Vendor)
  23. आभूषण बनानेवाला (Jewelry Maker)
  24. वस्त्र डिजाइनर (Clothing Designer)
  25. ट्यूटर (Tutor)
  26. कुत्ता चलानेवाला (Dog Walker)
  27. पालतू जानवरों का साज शृंगार (Pet Grooming)
  28. मोबाइल रिटेल बुटीक (Mobile Retail Boutique)
  29. कार धुलाई (Car Wash)
  30. साइकिल मरम्मत (Bicycle Repairs)
  31. मोबाइल फोन मरम्मत (Mobile Phone Repairs)

50 Online Business Ideas

  1. Blogging
  2. Virtual Assistant
  3. Social Media Manager
  4. Social Media Consultant
  5. Social Media Influencer
  6. eBook Author
  7. Online Course Creator
  8. Business Coach
  9. SEO Consultant
  10. Affiliate Marketer
  11. YouTube Personality
  12. Podcaster
  13. eBay Seller
  14. Handmade Business Owner
  15. Web Designer
  16. Website Developer
  17. Graphic Designer
  18. App Developer
  19. Domain Reseller
  20. Freelance Writer
  21. T-shirt Designer
  22. Remote Tutor
  23. Online Advertising Specialist
  24. Travel Consultant
  25. Proofreader
  26. Stock Photographer
  27. Website Copywriter
  28. Virtual Tech Support
  29. Contract Customer Service
  30. Software Developer
  31. Marketing Consultant
  32. WordPress Theme Developer
  33. Researcher
  34. Membership Site Operator
  35. Blog Network Creator
  36. Advertising Network Creator
  37. Online Public Relations
  38. Website Maintenance Service
  39. Website Critique Service
  40. Online Recruiting
  41. Resume Writing Service
  42. Life Coach
  43. Meal Plan Service
  44. Custom Illustrator
  45. Video Ad Creator
  46. Direct Sales Marketer
  47. Financial Consultant
  48. Bookkeeping Service
  49. Online Newsletter Service
  50. Lead Generation Service

यह तीनो चीजे बिज़नेस में इम्पोरेन्ट है।

  1. समय [Time]
  2. धन [Money]
  3. ध्यान [Attention]

किसी भी बड़े बिज़नेस की शुरवात एक छोटे बिज़नेस से होती है

Business loan kya hota hai

Leave a Comment