कर्ज में डूबे व्यक्ति को क्या कहते है?
कर्ज में डूबे व्यक्ति को हिंदी में दिवालिया कहते है। कर्ज कई प्रकार के हो सकते है। अगर वित्तीय दृष्टि से देखें तो वह व्यक्ति उधार लेकर रूपये खा गया और अब उसके पास रूपये चुकाने के लिए कुछ भी नहीं बचा हो।
जिसके पास सम्पति भी नहीं हो, कोई कमाई का जरिया नहीं हो, धंधा बंद हो गया हो या नहीं हो, किसी भी प्रकार से कमाई करने लायक नहीं हो और उधार से लिया गया कर्ज यानि ऋण चुकाने में नाकाम हो उसे दिवालिया घोषित कर देते है ताकि उससे कोई वसूली या फिर से ऋण नहीं दिया जाय।
एक बार कोई कर्ज चुकाने में ना कामयाब हो उसे फिर कोई भी उधार नहीं देता।
ऐसे हजारों गरीब परिवार से होंगे जिनकी रोजी – रोटी छीन जाती है और उनके पास पैसे देने और कमाने के सारे रास्ते बंद हो जाते है फिर उनके द्वारा लिए गया उधार ऋण चुकाया नहीं जाता है।
कर्ज में डूबे व्यक्ति को ये करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
- अपने पुराने व्यवसाय का प्रचार करने में ज्यादा ध्यान दें जिससे व्यवसाय चलेगा और कमाई होगी।
- अगर गरीब है कोई काम – धंधा नहीं है तो उसे कोई काम तलाशने के लिए किसी दूसरे शहर में जाना चाहिए इससे तक़दीर बदल सकती है।
- अपनी जगह बदलने से भाग्य भी बदल सकते है इसलिए एक बार कोशिश करनी चाहिए ताकि कर्ज से मुक्ति मिल सके।
- अपनी आदतों को बदलना चाहिए जैसे जल्दी उठना, अपने काम को नए तरीके से करने की सोचना, उस व्यक्ति की सलाह लेना जो वही काम पहले से कर रहा है जो काम आप कर रहे है और वह व्यक्ति सफल भी है।
- बिना खर्च किये जाने वाले कार्य करने से धन का आगमन होता है।
- एक कार्य पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
- कई कार्य करने चाहिए जिससे आपको सफलता मिलती रहे।
- एक कार्य क्षेत्र में मंदी आने से दूसरा कार्य आपको कमाई देगा जिससे आपको सफलता मिलती रहेगी।
वैसे हमारे देश में महान लोगों की कमी नहीं है। जो उधार लेकर घी पीते है फिर उधार लिए गए रूपये वापस नहीं देते है।
हमारे नेता भी हवाई जहाज से उतर कर बोलते है की मैं गरीब हु। फिर असली गरीबों का क्या होगा भाई।
इन्ही नेताओ की वजह से बड़े – बड़े लोग बैंकों से ऋण लेते है फिर भाग जाते है। वे ऐस करते है और आम जनता उनको देखते रह जाती है।
ये भी पढ़ें –