क्या हमें लोन लेना चाहिए?

क्या हमें लोन लेना चाहिए?

kya hamein loan lena chahiye? क्या हमें लोन लेना चाहिए? हमे लोन लेने से पहले सोचना चाहिए की क्या हमे लोन लेना चाहिए या नहीं? अगर लोन लेना जरुरी है तो क्या हम लोन को समय पर चुकाने में सक्षम है या नहीं? लोन चुकाने के लिए हमारी कमाई का होना बहुत जरुरी है इसलिए हमे लोन बहुत ही सोच समझकर लेना चाहिए ताकि जिंदगी में लोन को चुकाते समय कोई समस्या नहीं आये।

वैसे लोन लेना जितना आसान है उतना ही लोन को चुकाना कठिन।

क्या हमें लोन लेना चाहिए?

लोन को चुकाने के लिए हमारे खर्चे और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के बाद बचत में से लोन की मासिक किस्त चुकानी चाहिए। और थोड़ी – थोड़ी बचत भी होनी चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते है की क्या हमें लोन लेना चाहिए?

आजकल हमारी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए जितना लोन का योगदान होता है उतना किसी ओर का योगदान नहीं होता है क्यों की कि लोन का मिलना इतना आसान हो गया है। आप घर बैठे मोबाइल से लोन के लिए एक छोटा सा फॉर्म भर कर लोन प्राप्त कर सकते है।

क्या हमें लोन लेना चाहिए? kya hamein loan lena chahiye
क्या हमें लोन लेना चाहिए?

आप अपने मोबाइल से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया यह से प्राप्त कर सकते है – गूगल पे से लोन कैसे लेते है?

क्या लोन लेना जरुरी है?

लोन लेने से पहले घर पर शान्ति से बैठकर सोचना चाहिए की लोन लेने की जरुरत है या नहीं ? अगर लोन नहीं ले तो क्या हमारी जिंदगी नहीं चलेगी। मैं आपको एक बात ऊपर बता चुका हु की लोन लेने से ज्यादा कठिन चुकाना होता है। इसलिए हमें लोन तभी ले जब हमको लोन लेने से कमाई हो वरना हम अपने आपको लोन के जाल में फंसा रहे है। समझदार व्यक्ति हमेशा सोच समझ कर ही उधार लेता है क्यों की वापस ब्याज सहित चुकाना होता है और अपने परिवार के खर्चे भी कमाई में से करने होते है। आप समझदार है इसलिए जो भी फैसले लेंगे वो सोच समझ कर ही लेंगे ताकि आने वाले समय में कोई समस्या नहीं आये।

क्या हम लोन चुकाने में सक्षम है?

लिया गया लोन समय पर चुकाना ही हमारी वित्तीय योजना का हिस्सा होनी चाहिए ताकि आने वाला समय चाहे कैसा भी हो, चाहे व्यवसाय कुछ समय के लिए बंद हो जाये या कमाई कम हो जाये पर लोन को समय पर चुकाने में कोई परेशानी नहीं आये। लोन को चुकाने में सक्षम हो उतना ही उधर लेना चाहिए। अपनी कमाई का छोटा हिस्सा के बराबर लोन की मासिक किस्त हो उतना ही उधर लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या आने पर आसानी से निपट सके।

लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य 3 बातें

किसी को भी अपनी क्षमता के अनुसार ही लोन लेना उचित होता है। हो सके तो लोन की ईएमआई आपकी मासिक आय की 30 या 40 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। क्यों की आपके और आपके घर – परिवार के खर्चे निकाल कर फिर बचत में से लोन की मासिक किस्त चुकाने योग्य होंगे तो आपको कभी लोन समय पर न चुका पाने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको ही नहीं सभी लोन लेने वालों को पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए और जिस बैंक की ब्याज कम दर और कम कंडिशंस पर लोन मिले वहीं से लेना चाहिए। इसके अलावा बैंक की लोन फाइल प्रोसेसिंग फीस के बारे में भी पूरी जानकारी लेना चाहिए।

आप अपने मोबाइल से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया यह से प्राप्त कर सकते है – PayTM से लोन कैसे ले

मेरे प्यारे दोस्तों आज हमने क्या हमें लोन लेना चाहिए? के बारें में जानकारी प्राप्त की। आशा करता हु आपने बहुत कुछ नया ज्ञान प्राप्त किया है। अगर आपको क्या हमें लोन लेना चाहिए? के बारें में जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी लिंक को भेज सकते है। आपको कोई प्रश्न पूछना हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमे लिख कर भेज सकते है। आपका अमूल्य समय देने के लिए दिल से शुक्रिया।