Labour card kon banwa sakta hai? Labour card kaun banwa sakta hai?
लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?
मजदूर जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है। जिनकी आजीविका के लिए कोई व्यवसाय स्थायी नहीं होता है। भारत में कहीं भी जाकर मजदूरी करके अपना गुजरा करने वाले और गांव में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले वो लोग जो ठेला, कमठे, भट्टा बस्ती में वाले और झोपड़ पट्टी में रहने वाले जिनके पास जमीन नहीं हो और कोई सरकारी नौकरी नहीं हो या कोई बड़ा व्यवसाय नहीं हो वे सभी लेबर कार्ड बनवा सकते है।
लेबर कार्ड बनवाने से आपको सरकारी सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। अगर सरकार कोई लाभ देना चाहे तो वरना आज – तक घोषणाओं से पेट भर लेना। बीजेपी की सरकार में 5 किलो अनाज (धान) एक महीने के लिए दिया जाता है उसी से काम चला लेना और मजे करना।