LIC’s Jeevan Umang Policy हर रोज 44 रुपये निवेश पर पाएं 27.60 लाख

LIC’s Jeevan Umang Policy हर रोज 44 रुपये निवेश पर पाएं 27.60 लाख

दोस्तों पैसे से पैसा कमाने का तरीका ही आपको कामयाब और गरीबी से निकाल सकता है। कठिन मेहनत से जीवनयापन किया जा सकता है, परन्तु अमीर वाली जिंदगी नहीं जी सकते, इसलिए निवेश जरुरी है। पैसे के पैसे कमाने का एक नया तरीका बाजार में आया है जिसके बारे में बात करने जा रह हु। यह एक सरकारी निवेश है और सुरक्षित भी, इसलिए दिल खोल कर निवेश कर सकते है।

जी हाँ! दोस्तों मैं एलआईसी (LIC) की जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) के बारे में बात कर रहा हु। आप LIC के बारे में अच्छी तरह जानते है। आपका LIC पर विश्वास भी है इसलिए आपने कोई न कोई LIC की policy जरूर ले रखी होगी।

Jeevan Umang Policy

आपको एलआईसी के बारे में पता होगा कि एलआईसी समय-समय पर शानदार एलआईसी पॉलिसी ऑफर करती रहती है। आप इन एलआईसी पॉलिसी ऑफर में निवेश करके अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे में एलआईसी के पास जीवन उमंग पॉलिसी नाम की एक खास योजना है, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं और अच्छा – खासा मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ऑफर पर 1302 रुपये मासिक प्रीमियम का भुगतान करने से एक साल में 15,298 रुपये का भुगतान करना होता है। अगर आप इस पॉलिसी को 30 साल तक लेते हैं तो लगभग 4.58 लाख रुपये देना होगा। 31वें साल से एलआईसी कंपनी आपको हर साल आपके निवेश पर 40,000 रुपये का रिटर्न देगी। ये रिटर्न 31 से 100 वर्षों के लिए 40,000 रुपये का वार्षिक हिसाब से लगभग 27.60 लाख रुपये बनते है।

इन पांच तरीकों से मासिक 500 रुपये निवेश करने पर हो जाएंगे धनवान | Atal Pension Yojana (APY) 2021, अटल पेंशन योजना | सुकन्या समृद्धि योजना 2021: Sukanya Samriddhi Yojana

पॉलिसीधारक को टर्म लाभ

  • इस पॉलिसी के तहत निवेशक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के मामले में टर्म राइडर लाभ भी उपलब्ध है।
  • बाजार जोखिम का इस नीति पर कोई असर नहीं पड़ता है।
  • एलआईसी के राजस्व और नुकसान का इस नीति पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है।
  • यह नीति आंतरिक राजस्व संहिता की धारा 80सी के तहत कर छूट के लिए पात्र है।
  • अगर कोई एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहता है तो उसे कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा कराना होगा।

ये भी पढ़ें – Health Insurance Policy Kya Hai | LIC होम लोन की किस्त कैसे पता करें | LIC Mein Nivesh | एलआईसी में निवेश कैसे करें

Leave a Comment