Loan Kya Hai, लोन किसे कहते हैं

Loan Kya Hota Hai aur loan kise kahate hain? loan ki full form kya hoti hai, is prakar loan ki jankari yha par padhne ko milti hai. आज – कल को जिंदगी में कुछ भी खरीदना हो तो पैसे उधर लेना जरुरी हो गया है। चाहे आप घर खरीद रहे हो तो बैंक से लोन लेना चाहिए जिससे को आपको पहले का कोई लोन बकाया है या नहीं। पहले से लोन ले रखा है या नहीं और आपको लोन से घर खरीदने में आसानी हो जाती है। इस प्रकार से लोन लेना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

LOAN क्या है?

https://youtu.be/zauL-_ybAHo

loan ki full form

क्या LOAN परिभाषा ही LOAN का अर्थ है? हां , आपने सही सोचा है क्यों कि उधार लिया गया धन ही ऋण कहलाता है। वैसे LOAN के एक से अधिक अर्थ हो सकते हैं, इसलिए LOAN के सभी अर्थ एक-एक करके पढ़ना चाहिए।

loan kya hota hai

LOAN का अर्थ क्या है?
किसी भी कार्य को करने के लिए धन की जरुरत होती है और उस धन की जरुरत की पूर्ति करने के लिए किसी संस्था या बैंक से कुछ समय के लिए धन उधार लेते है, इसे ऋण कहते है।

loan ki jankari

ऋण को कब चुकाना चाहिए?
किसी भी प्रकार के ऋण को समय पर ब्याज के साथ चुकाना चाहिए। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्यों कि आपको ऐसा करने से दो प्रकार के फायदे होंगे।

पहला फायदा:- आप को अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा। अगर समय पर ऋण नहीं चूकते है तो अतिरिक्त ब्याज के आलावा जुर्माने के रूप में देना होता है।
दूसरा फायदा:- समय पर लोन चुकाने वालों को दूसरी बार ऋण लेने में आसानी रहती है। उनको बैंक अच्छे ऋणदाता मानती है।

loan kise kahate hain

किसी भी बैंक या संस्था या व्यक्ति से लिए उधार लिया गया धन ही ऋण कहलाता है। जब धन को ब्याज से साथ वापिस चुकाना होता है, उसे ऋण कहते है। इस ऋण को चुकाने का, एक समय निश्चित होता है।

कोनसा ऋण आपके लिए फायदेमंद होगा, इसकी जानकारी आपको, ऋण के प्रकार वाले लेख को पढ़ने से पता चलेगा।

Loan Kya Hota Hai, Loan Full Form, Loan ki Jankari
Loan Kya Hota Hai, Loan Full Form, Loan ki Jankari

जो लोग किसी कारन ऋण नहीं चूका पाए है उनको “Loan Moratorium Latest News in Hindi” के बारे में पढ़ना चाहिए। क्या पता आपको भी इसका लाभ मिल जाये। क्यों को ऋण की क़िस्त को समय पर नहीं चुकाने पर भारी भरकम जुर्माना भी चुकाना होता है इसलिए आपको समय पर ऋण की क़िस्त को चुकाना चाहिए और अगर किसी कारणवंश क़िस्त जमा नहीं करवा पाए है तो बैंक या उसे संस्ता से संपर्क करना चाहिए जिससे आपने ऋण लिए है।