Loan Moratorium kya hota hai

Loan moratorium kya hota hai, Moratorium meaning in Hindi, मोरेटोरियम क्या होता है या ‘मोरेटोरियम मीनिंग इन हिंदी’ क्या है? मोरोटोरियम (moratorium) का मतलब ऋण लेने वाले को Moratorium समय में लोन की किस्तों को जमा कराने की जरुरत नहीं होती परन्तु इसका ये मतलब नहीं की ऋण माफ़ हो जायेगा। ऋण और ब्याज माफ़ नहीं होता है बल्कि आपको मोरेटोरियम पीरियड में लोन की क़िस्त नहीं देने पर कोई चार्ज या पेनेल्टी नहीं लगेगी। और आपका cibil score भी ख़राब नहीं होगा। आपको इन Moratorium समय जो भी तीन महीने या छः महीने के दौरान जो लोन की क़िस्त बनेगी वो बाद में जमा करनी पड़ेगी।

ऋणधारी को फायदा सिर्फ और सिर्फ समय का छूट मिलता है और लोन माफ़ नहीं। बहुत से लोग सोचते है की लोन माफ़ हो गया। ऐसा कुछ नहीं है। इस गलत फहमी में नहीं रहना की लोन माफ होगा। लोन माफ़ की बजाय आपको समय की छूट दी जाती है ताकि आप उस व्यक्त की लोन मासिक किस्तें बाद में चूका सके।

Also read:- Loan Account Number kya hota hai?

Loan Moratorium में कई विकल्प होते है। आप जो चाहे वो चुन सकते है। जैसे समय का विकल्प, किस्तों का विकल्प।

समय का विकल्प में आपकी क़िस्त बाद में भरने का विकल्प होता है। किस्तों की संख्या में कम ज्यादा नहीं होती है। लोन भरने का समय बढ़ जाता है इसलिए आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ सकता है।

दूसरा विकल्प जिसमे आप Loan Moratorium period की किस्तों का ब्याज बाकी के किस्तों में जुड़कर अगली किस्तें थोड़ी बड़ी हो जाएगी मतलब आपको ज्यादा रूपये जमा करने होंगे। परन्तु आपके लोन का समय नहीं बढ़ता है इसलिए आपको लाभ होता है।

ज्यादा समय का लोन लेने पर ब्याज भी ज्यादा बनता है और समय कम हो तो ब्याज भी कम देना पड़ता है। यह बात लोन चुकाने वाले अच्छी तरह जानते है।

Moratorium meaning in Hindi

Moratorium का मतलब EMI Holiday (लोन की मासिक किस्तों की छुटटी) जैसे कुछ दिन स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल कोर्स माफ़ नहीं होता है वो क्लासेज बाद में जल्दी – जल्दी करवाई जाती है या फिर स्कूल का समय बढ़ा दिया जाता है। कुल मिला कर माफ़ कुछ नहीं होता। परन्तु कुछ समय की मोहलत मिल जाती है जिससे ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और समय के साथ अपने व्यवसाय से कमाई करके लोन को चुकता कर सकते है। लोन ब्याज सहित देना तो पड़ेगा आज दो या कल।