loan par bike kaise le, लोन पर बाइक कैसे ले? मैंने पिछली बार auto Loan के बारे में पूर्ण जानकारी हिंदी में लिखी थी।
लोन पर बाइक कैसे ले? आज लोन पर बाइक ले रहे है तो बाइक लोन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें। बाइक ऋण कितना मिलेगा? बाइक लोन के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं? और बाइक लोन कब तक चुकाना होगा?
Bike loan ki jankari
बाइक लोन कौन – कौन ले सकता है?
- वह भारतीय व्यस्क व्यक्ति जिनकी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो।
- वह व्यक्ति (महिला या पुरुष) जो कमाता हो।
- नौकरी पेशा व्यक्ति।
- व्यवसायी जिसका व्यवसाय का लेन – देन अच्छा हो।
- जिसकी वार्षिक आय बाइक के लिए 85000 हजार हो।
Bike loan ke liye documents
Bike lene ke liye kya document chahiye
- बाइक लोन डाक्यूमेंट्स
- बाइक लोन लेने के लिए उम्र प्रमाण-पत्र,
- रेजीडेंस प्रूफ, पहचान-पत्र,
- मौजूदा वर्ष का फॉर्म-16 या
- पिछले दो सालों का इनकम टैक्स रिटर्न,
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और
- नौकरी पेशा के लिए पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमैंट।
Two wheeler loan procedure
बाइक लोन के प्रकार (Bike Loan ke Prakar):
बाइक लोन दो प्रकार से मिलता है। पहला बाइक की एक्स शोरूम मूल्य पर और दूसरा बाइक की ऑन रोड कीमत पर। On-road price में बाइक की कीमत, रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस और road टैक्स शामिल होते हैं| एक्स – शौरून बाइक की कीमत में रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस और road टैक्स शामिल नहीं होते हैं|
Bike loan kitna milega
बाइक ऋण कितना मिलेगा?
बाइक के मूल्य (on-road price) के 85% राशि तक का लोन मिल सकता है| बाइक लेने के लिए ऋण केवल अच्छा सिबिल स्कोर वालों को या अच्छी कमाई वालों को जैसे सरकारी नौकरी या अच्छा व्यवसाय से सालाना कमाई होती हो और सरकार को कर का भुगतान समय पर करता हो।
Bike loan kab tak chukana hoga
बाइक लोन कब तक चुकाना होगा?
बाइक लोन न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतक 5 वर्षों में भुगतान करना होता है। यह बैंकों के नियमो पर निर्भर करता है। एक वर्ष बाइक ऋण की किस्तें 12 होगी और 5 वर्ष वाले बाइक लोन के लिए 60 किस्तें बनेगी।
Bike loan period
- बाइक लोन कितनी अवधि के लिए लेना चाहिए?
- कम अवधि का बाइक ऋण लेने से किस्ते बड़ी होती है। लम्बी अवधि बाइक लोन की किस्त छोटी और आसान से भुगतान योग्य होती है।
Bike loan lene ke liye aavedan kaise kare
बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
बाइक लेने के लिए लोन लेना बहुत ही आसान है। आपको बाइक लोन के लिए आवेदन करने के दो विकल्प मिलते है।
- आप स्वयं बैंक जा कर आवेदन कर सकते है? इसे ऑफ लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कहते है।
- आप घर बैठे बाइक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
बाइक लोन के लिए toll number पर कॉल कर सकते है जिससे बैंक से अधिकृत व्यक्ति आएगा और बाइक लोन की पूरी प्रक्रिया समझयेगा और बाइक लोन के लिए आवेदन से लेकर आवेदन स्वीकृत करने तक की प्रक्रिया में सहायता करेगा। जिससे आपको लोन पर बाइक लेना और आसान हो जायेगा।
बाइक लोन चेक कैसे करें?
बाइक लोन चेक करने के लिए ये कदम उठायें –
- बाइक लोन चेक करने के लिए आपको उस ऑटो शोरूम या कंपनी के संपर्क करना चाहिए।
- बाइक लोन चेक करने के लिए जिस बैंक से लोन लिया है उस बैंक की वेबसाइट या लोन आप पर लोन खाता नंबर से पता कर सकते है।
- आपने आपकी बाइक पर लोन ले रखा है और अब आपको याद नहीं है की कितनी मासिक क़िस्त देनी है तो उसकी जानकारी बैंक या लोन दिलाने वाले से भी पता कर सकते है।
- बाइक पर लोन चेक करने के लिए एक मोबाइल एसएमएस से पता कर सकते है।
- बाइक लोन चेक करें के लिए लोन पोर्टल पर लोन अकाउंट नंबर से पता कर सकते है।
कैसे जानें कि बाइक लोन पर ली गई है या कैश पर?
अगर बाइक आपकी नहीं है और आप खरीद रहे है। आपको उस पर लोन की बकरा क़िस्त के बारे में पता करना चाहते है तो आपको किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करे तो आपको अपने आप बैंक वाले बता देनेगे की कितने उधार बकाया है।