Mobile Se Loan, मोबाइल से लोन कैसे लें

मोबाइल से लोन कैसे लें?

mobile से loan कैसे लें? अगर आपको फ़ोन से लोन लेना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में आपको फ़ोन लोन क्या होता है? फ़ोन से लोन के लिए कैसे आवेदन करें? क्या मोबाइल से घर बैठे लोन ले सकते है? mobile से लोन approval कैसे मिलता है? phone से कितना loan मिल सकता है? क्या मोबाइल से लोन की किस्त कैसे भरते है?

मोबाइल लोन क्या होता है?

मोबाइल से बैंक ऋण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को फ़ोन लोन या मोबाइल से लोन लेना कहलाता है। आज – कल फ़ोन का जमाना है। मोबाइल से कार्य करने के चलन से लोगों में आसानी के साथ – साथ ओर कुछ बहुत हो रहा है इस लिए बच के रहें।

क्या हमें लोन लेना चाहिए?

मोबाइल से लोन कैसे लें? Mobile से Loan, Mobile Loan, मोबाइल लोन
मोबाइल से लोन कैसे लें? Mobile से Loan, Mobile Loan

मोबाइल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

  1. आपको लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले एप्प स्टोर से डाउनलोड करना है।
  2. फिर फ़ोन नंबर या ईमेल से रिजस्टर करना है।
  3. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है।
  4. आपको लोन लेने सम्बन्धित जानकारी देनी होगी।
  5. आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  6. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है।
  7. आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  8. फिर आपके पास बैंक की तरफ से कॉल आएगा।
  9. सबकुछ सही रहा तो आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  10. लोन का रुपया आपके बैंक खाते में आ जायेंगे।
  11. लोन मिलने के बाद, लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

क्या मोबाइल से घर बैठे लोन ले सकते है?

जी हां। आज – कल मोबाइल से लोन लेना एक तरह का फैशन जैसा हो गया है। सभी बैंकों ओर लोन कंपनियों ने अपने – अपने लोन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बना रखी है। इसलिए कोई भी अपने फ़ोन से लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

Google Pay से लोन कैसे मिलता है?

Mobile से लोन approval कैसे मिलता है?

Mobile से loan के लिए आवेदन करना होता है और बैंक आपको फ़ोन करता है ताकि ये जान सके की आपको ऋण की आवश्यकता किस कार्य के लिए है। और बैंक आपसे पूछेगा की आपकी कमाई कितनी और कैसे कमाते हो। आपके कागज सही पाए गए तो आपका लोन का approval मिनटों में मिल जाता है।

Mobile से कितना loan मिल सकता है?

मोबाइल से आप 5000 हजार से पांच लाख रूपये तक उधर ले सकते है परन्तु आप इस ऋण को चुकाने में सक्षम होंगे तो ही आपको ऋण मिलेगा। लोन कितने प्रकार के होते हैं?

मोबाइल से लोन लेने पर ध्यान योग्य बातें

मोबाइल से लोन के लिए apply करने जा रहे है तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे जिस मोबाइल पर लोन के लिए app का प्रयोग कर रहे है वो loan app सही है या नहीं। क्युकी आप अगर किसी गलत loan app से लोन के लिए अपनी निजी जानकारी देते है तो आप भी उन लोगों की तरह शिकार हो सकते है जिनके बैंक खाते से पैसे गायब हो गए और उनको पता ही चला, उनका कहना था की उनका ATM और Credit Card उनके पास ही है और उन्होंने किसी को कोई जानकारी नहीं दी फिर भी उनकी जीवन भर की कमाई कोई ओर उड़ा ले गया। इसलिए आपको भी किसी गलत loan application को काम में नहीं लेना है। बैंक का एप्प या विश्वास योग्य loan company के app को ही काम में लें।

क्या मोबाइल से लोन की किस्त कैसे भरते है?

जी हां आप अपने मोबाइल से ही ऋण की मासिक किस्तों को भर सकते है। अब ऋण की बकाया किस्तों को जमा करना बहुत ही आसान हो गया है। किस्तों को ATM, या क्रेडिट कार्ड के द्वारा मोबाइल एप्प से जमा करवा सकते है। अगर आप Google Pay से Loan की EMI जमा करवाना चाहते है तो इसके बारे में यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप PayTM या बैंक के एप्प से भी loan emi जमा करवा सकते है।