आज हम MSME loan scheme 2021 in Hindi लेख में MSME लोन की full form, MSME loan Kya Hai? MSME loan scheme के लिए योग्यता, MSME Loan Interest and Fee और msme लोन देने वाले बैंकों के बारे में बताएंगे।
MSME लोन की फुल फॉर्म – सबसे छोटे (माइक्रो), छोटे और मध्यम (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) MSME loan है।
MSME loan Kya Hai?
MSME loan सबसे छोटे, छोटे और मध्यम उद्यमियों को दिया जाने वाला ऋण है। MSME ऋण देने का मुख्य उद्द्येश्य छोटे – छोटे व्यापारियों की सहायता करना और नए व्यवसाय को बढ़ावा देना मात्र है।
MSME loan Kon Le Sakta Hai?
MSME loan कोई भी योग्य व्यक्ति ले सकता है जो सभी लोन लेने की शर्तों को पूर्ण करता हो। यह मुफ्त में देने वाला ऋण नहीं है। इस ऋण को लेने के लिए आपको कारोबार का पिछला रिकॉर्ड और वित्तीय स्थिति को दिखाना होगा।
आज आप MSME Loan for New Business in India और International MSME Day 2021 Theme बारे में भी पढ़ सकते है।
MSME Loan Interest and Fee
ब्याज दर | व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है |
लोन राशि | लोन राशि की कोई न्यूनतम लिमिट नहीं है, वहीं अधिकतम लोन राशि1 ₹ करोड़ तक है जो कि व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ सकती है |
भुगतान अवधि | 12 महीने से – 5 वर्ष |
कोलेटरल | अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक नहीं है |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0 से 4% |
फोरक्लोज़र फीस | बकाया लोन राशि का 0 से 5% |
पार्ट पेमेंट फीस | 0 से 4 % तक |
लोन केन्सेलेशन फीस | बैंक से बैंक में अलग अलग होती है |
सब्सिडी | चयनित लोन संस्थानों द्वारा ऑफर की जाती है |
Who is eligible for msme loan?
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष
- आपकी कंपनी प्राइवेट या पब्लिक लिमिटेड, सोल प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
- व्यक्ति, MSMEs, बिज़नेस, महिला उद्यमी, स्व-रोजगार प्रोफेशनल्स ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
- SC/ST/OBC श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग, व्यापारी, कारीगर, रीटेल व्यापारी भी ऋण के लिए योग्य है।
- सर्विस और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में लगे हुए बिज़नेस के लिए ये ऋण मान्य है।
- बिजनेस टर्नओवर को देखना लोन देने वाली संस्थान पर निर्भर करता है।
- MSME लोन न्यूनतम 2 वर्ष के लिए दिया जाता है।
- 750 से अधिक CIBIL स्कोर और पिछले लोन समय पर चुकाने वालों को ये लोन जल्दी मिलेगा।
- पहले किसी भी लोन संस्थान के साथ डिफॉल्ट न किया हो।
- ऋण लेने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए।
What could be the purpose behind taking the MSME loan?
MSME लोन देने का उद्देश्य
कच्चे माल, वाहन, इक्विपमेंट, आदि की खरीद के लिए।
नए इक्विपमेंट या मशीनरी इंस्टॉल करने के लिए।
किराए का भुगतान, वेतन आदि के भुगतान के लिए।
वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करें।
बिज़नेस एक्सटेंशन के लिए।
इन्वेंट्री स्टॉक करने के लिए।
कैश फ्लो मैनेजमेंट के लिए।
MSME loan documents list in Hindi
MSME लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिज़नेस प्लान।
आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज जिनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली) शामिल हैं।
पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म।
पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
यदि आवश्यक हो तो लाइसेंस, सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की कॉपी।
बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज।
आज अपने MSME loan scheme 2021 in Hindi लेख में MSME लोन की full form, MSME loan Kya Hai? MSME loan scheme के लिए योग्यता, MSME Loan Interest and Fee और msme लोन देने वाले बैंकों के बारे में पढ़ा। आपको ये लेख पढ़कर कैसा लगा? हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।