निवेश क्या है?
निवेश को अंग्रेजी में investment कहते है। निवेश का मतलब पैसे लगाकर पैसे कमाना। पैसे से पैसा कमाने की विधि ही निवेश कहलाती है। अर्थशास्त्री इसे विनियोग मानते है। कोई व्यक्ति या संस्था धन कमाने के उद्देश्य कोई वास्तु या चीज खरीदता है और उसे कुछ समय बाद बेच कर धन के रूप में लाभ कमाता है उसे निवेश कहते है।
Nivesh Kya Hai
दोस्तों निवेश एक Financial शब्द जिसमें रुपयों को ऐसी जगह लगाया जाता है जहां से और पैसा बनाया जा सके। सिर्फ बैंक में पैसे जमा करना इंवेस्टमेंट नहीं होता है। निवेश का मतलब आपके पास जो धन हैं उसे लगा कर धन से धन कामना। अगर साधारण शब्दों में कहा जाए तो इनकम प्राप्त करने के लिए अपने धन का उपयोग ही इन्वेस्टमेंट कहलाता है।
What is Investment in Hindi
दोस्तों सही शब्दों में निवेश क्या है? (What is Investment?) हम किसी प्रॉपर्टी, घर, सोना – चांदी, म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर खरीदने का मकसद उसे भविष्य में बेचकर उससे धन के रूप में लाभ कमाया जा सके, वही निवेश होता है। हमारा मकसद पैसा लगाकर उससे पैसे कमाना होता है। पैसे से पैसे या धन से धन कमाना ही सही शब्दों में निवेश होता है।
Investment and Assets
निवेश और संपत्ति (INVESTMENT AND ASSETS)
फाइनेंसियल स्टेटमेंट यानी बैलेंस शीट में निवेश को संपत्ति वाले कॉलम में रखा जाता है क्यों कि वह हमारी सम्पति हैं जिनसे हमें इनकम प्राप्त होता है।
इंवेस्टिंग अपने आप में एक प्रोसेस है जो भविष्य में इनकम या लाभ कमाने के लिए खरीदने का प्रोसेस ही Investing है। और इन्वेस्टमेंट पर होने वाला लाभ या हानी Return on Investment (ROI) कहलाता है।
ROI
ROI = Total Value of Investment – Investment Value
यहाँ Total Value of Investment, का मतलब हमारे द्वारा खरीदी गयी सम्पति को बेचकर उससे प्राप्त होने वाला Current या Future Value है। और Investment Value हमारा लगाया हुआ पैसा है। जो हमने शुरू में सम्पति को ख़रीदा था।
जैसे : अगर हमें एक लाख रुपए की FD पर 5 साल में दो लाख रूपये प्राप्त होते हैं तो हमारा Return on Investment (ROI) एक लाख रुपए होगा।
निवेश एक धन से धन कमाने की कला है। हमें सही जगह पर धन को निवेश करके फायदा प्राप्त करना चाहिए। वैसे बाजार में लाखों लोग निवेश करके अच्छी कमाई कर रहे है परन्तु इसके लिए हमें सावधानी से निवेश करना पड़ता है। आपको तो पता है की बाजार में बहुत कुछ होता है और हमें उनमे अपना अमूल्य समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
दोस्तों बहुत सी सरकारी योजनाएं भी है जहां पर आप अपना पैसा लम्बे समय तक लगा कर अच्छा – खासा मुनाफा कमा सकते हो।
Nivesh kab shuru karna chahiye
निवेश कब शुरू करना चाहिए?
दोस्तों किसी कार्य को करने के का कोई समय नहीं होता है। परन्तु आपको पता होना चाहिए की निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना ही अच्छा माना जाता है क्यों कि अगर छोटी उम्र में एक छोटा सा निवेश शुरू करेंगे तो आपके बड़े होने तक निवेश छोटा नहीं रहेगा वो निवेश भी बड़ा हो जायेगा जो आपकी जिंदगी को ओर आसान बना देगा।
दोस्तों वारेन बफे का नाम तो सुना होगा जो विश्व में पांच सबसे अमीरों में जाने जाते है उन्होंने अपनी 11 वर्ष की उम्र में निवेश शुरू कर दिया था। इसलिए आज वे विश्व के सबसे अमीरों में जाने जाते है।
अब आप ही सोचो की आपको निवेश कब शुरू करना चाहिए। आपका फैसला ही आपके लिए सर्वश्रष्ठ होगा।
Nivesh ke Prakar | निवेश कितने प्रकार के होते हैं?
निवेश को समझने के लिए आपको बाजार में उपलब्ध प्रशिद्ध पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। आपने सुना होगा की धनी लोग हमेशा किताबें पढ़ते है। इसका मतलब है की आपको भी किताबों से अपने आपको जुड़ा रहना है। किताबें सबसे अच्छी दोस्त भी होती है। निवेश की किताबें पढ़ने से आपको जो ज्ञान मिलेगा वो ज्ञान कार्य के अनुभव से मिलता है इसलिए किताबों को पढ़कर आप अपना अनुभव बढ़ा सकते है।
निवेश क्या है? निवेश को समझने के लिए आपको अनुभव की जरुरत होती है। यदि अनुभवी व्यक्ति से निवेश के बारें में सीखने को मिले तो जरूर सीखना चाहिए। उनका अनुभव आपको कुछ रूपये खर्च करने से मिल जाता है जो उन्होंने कई वर्षों तक कार्य करके अनुभव प्राप्त किया है। आपके लिए यही सुनहरा अवसर है जिसको प्राप्त करने में कोई संकोच नही करना चाहिए।
निवेश क्या है? से लेकर निवेश करने तक का सफर, आपको तय करना है। कहते है पैसा पैसे से बनता है। आपको भी पैसे से पैसा बनाना आना चाहिए। पैसे से पैसा बनाने के लिए आपको अपनी कमाई के साथ – साथ निवेश को ध्यान रखना चाहिए। निवेश ही एक ऐसा साधन है जो एक छोटे से व्यवसाय की कमाई को दोगुना या तीन गुना कर सकता है। यही अवसर है जो आपके जीवन को सरल और आसान बना सकता है।
मैं आपके लिए वे सभी निवेश करने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहा हूँ। आप सभी से विनम्र निवेदन है की आने वाले निवेश से सम्बंधित लेखों को जरूर पढ़ें। इस लेख को पढ़ने और प्यार देने के लिए दिल बहुत – बहुत धन्यवाद।