NMP kya hai

NMP kya hai?

NMP एक पैसे कमाने की योजना है जो सरकारी कम्पनी या सरकारी सम्पति को निजी कम्पनी को किराये पर दे कर किराये से कमाई करना। बीजेपी सरकार ने देश की सम्पति को धनी लोगों को लीज यानि 50 से 99 वर्ष के लिए देने की योजना है जिससे सालाना 1.5 लाख करोड़ कमाई होने की सम्भावना है। मोदी जी धीरे – धीरे देश के सभी सरकारी सम्पतिओं को प्राइवेट कंपनी के हवाले कर रहे है जैसे रेल, रेल पटरी, हवाई अड्डे और राष्ट्रीय राज मार्ग और भी। इससे सरकारी कम्पनी वाले सरकारी दफ्तर और उपक्रम को चलाएंगे बदले में पैसे देंगे। इससे सरकार को पैसा भी मिलेगा और काम भी कुछ करना नहीं पड़ेगा। निजी कम्पनी तब तक पैसा देगी जब तक सरकारी ऊपक्रम कार्य करने योग्य है।

इसको एक उदाहरण से समझते है। आप एक नई गाड़ी खरीदते है और किसी कंपनी में किराये लगते है। कम्पनी आपको बदले में किराया देती है। क्या आपकी गाड़ी पुरानी या खराब होने के बाद वो कंपनी किराया देगी? वो गाड़ी जब तक चलेगी तब तक आपको किराया मिलता रहेगा। जब गाड़ी खटारा हो जाएगी तब क्या आपको किराया देंगे? नहीं ना। ठीक उसी तरह अपने मोदी जी भी सरकारी सम्पति को निजी लोगों के हाथों में दे रहे है।

अब आप ही बताये की क्या ये निर्णय सही है या नहीं।

Leave a Comment