Paytm Credit Card

दोस्तों। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पेटीएम नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहा हु। पेटीएम नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है।

पेटीएम नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड के जरिए आप हर तरह के लेन-देन पर नजर रख सकते हैं।

हालांकि, पेटीएम ने कहा है कि वह एक और क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रही है। इसे को-ब्रांड और कई बैंकों के साथ टाइप करने के बाद लॉन्च किया जाएगा।

पेटीएम ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी है। ये सभी चीजें डिजिटल होंगी। जिसे ग्राहक अपने अकाउंट से कंट्रोल कर सकेगा। जैसे कार्ड को ऑफ और ऑन करना ताकि किसी भी तरह की ऑनलाइन फ्रॉड न हो और इससे आप काम कर सकें या उसकी लिमिट बढ़ा सकें।

पेटीएम नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड में आपको कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी। पेटीएम ने पेटीएम नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी है।

पेटीएम ने यह कार्ड 20 लाख ग्राहकों को देने की योजना बनाई है। पेटीएम कंपनी का कहना है कि जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो रिजेक्ट होने की संभावना बहुत कम होती है। जिससे अधिक ग्राहकों को कार्ड मिलेगा।

Paytm Credit Card Kya Hai

Paytm next generation credit card kya hai

Paytm Next Generation Credit Card भी बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड जैसे ही है। इसका इस्तेमाल दूसरे क्रेडिट कार्ड की तरह ही होगा। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलइन खरीददारी करने में किया जाता है। यह प्लास्टिक का कार्ड होता है जिस पर एक छोटी सी चिप लगी होती है उसमे क्रेडिट कार्ड वाले के बारे में जानकारी होती है।

Paytm Credit Card Documents

Paytm Next Generation Credit Card documents required, पेटीम क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स चाहिए।

  • आपका परिचय पत्र
  • पहचान पत्र
  • निवास स्थान का पता
  • फ़ोन नंबर
  • KYC

Paytm Credit Card Apply Online

ग्राहकों को Paytm Next Generation Credit Card की सुविधा देने के लिए पेटीम वालेट से आवेदन करने का लिंक दिया है। कोई भी ग्राहक पेटीम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ऑनलइन कर सकते है। पेटीम क्रेडिट कार्ड आवेदन की सुविधा पेटीम वॉलेट में दी गयी है।

  • पेटीम वॉलेट डाउनलोड करें।
  • अपने फोन नंबर से रजिस्टर करें।
  • पेटीम में लॉगिन करें।
  • पेटीम kyc ऑनलाइन वीडियो द्वारा करें।
  • अपने पहचान पत्र अपलोड करें।
  • अब पेटीम क्रेडिट कार्ड विकल्प को चुनें।
  • पेटीम क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरें।
  • जानकारी जाँच लें।
  • पेटीम क्रेडिट कार्ड फोम सबमिट करें।
  • पेटीम क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के बाद डाक द्वारा घर पर आ जायेगा।

हमें उम्मीद है कि यह पेटीएम नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड जल्द से जल्द आपके हाथों में होगा। मुझे ऐसा लगता है कि इस कार्ड में कैश बैक की सुविधा दी जाएगी, बिल्कुल वैसा ही ICICI Amazon Pay क्रेडिट कार्ड में कैश बैक दिया जाता है। कैश बैक की सुविधा आपके वॉलेट में जमा हो जाता है। उसी तरह आपको पेटीएम के क्रेडिट कार्ड में कैश बैक और Paytm loan जैसी सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment