Phonepe se loan kaise le

क्या आप जानना चाहते है कि phone pe loan kaise milta hai? लाखों भारतीय फ़ोन पे लोन ऐप्प से ऋण लेते है। तो आईये आज आपको भी बताता हु की कैसे phone pe loan kaise milta hai? एक बार phone pe loan kaise milta hai के बारे में जान लो फिर कभी आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

PhonePe Loan Kaise Le

आप सभी जानते है कि रुपयों की जरुरत सभी को होती है। आज – कल मंगाई का जमाना है। घर – परिवार में खर्चे बहुत ज्यादा होते है। काम – धंधे और नौकरी सभी को मिल नहीं रही है इसलिए कमाई भी घटती जा रही है। इस प्रकार की समस्याओं का एक ही समाधान है – ऋण। हां भाइयों और बहनों ऋण लेकर आप अपनी समस्याओं पर काबू पा सकते है। और लोन के रुपयों से आप कोई छोटा – मोटा धंधा शुरू करके अपने परिवार को अच्छी जिन्दगी दे सकते हो। अगर ऐसा नहीं होगा तो आपको पता ही है की गरीबी क्या होती है। इसलिए आपके लिए फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है के बारे में पूरी जानकारी लेके आया हूं।

PhonePe Loan Kaise Milta Hai?

दोस्तों आपको एक बात बता देना चाहता हु की फ़ोन पे लोन नहीं देता है परन्तु आपको लोन इसके जरिये ही मिलेगा। आइए समझते है कि कैसे फ़ोन पे से लोन लिए जा सकता है। दोस्तों फ़ोन पे से लोन लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होगी क्यों कि आपको लोन घर बैठे मिलेगा। इसलिए में आपको बताना चाह रहा था कि फ़ोन पे लोन फ्लिपकार्ट के द्वारा मिलता है। फ्लिपकार्ट के बारे में जानते ही होंगे। चलो फिर बात करते है कि PhonePe Loan Kaise Milta Hai?

PhonePe Loan

आप को फ़ोन पे से लोन लेने के लिए कुछ कागज की जरुरत होगी और ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। आपको एक बार फ़ोन पे पर रजिस्टर करना होगा और आपने लिए लोन की राशि भरनी होगी ताकि आप लोन के लिए आवेदन कर सके। लोन के लिए आवेदन फ़ोन पे से ही होगा।

PhonePe Loan interest rate

आपको जानकर बहुत ख़ुशी होगी क्यों कि फ़ोन पे लोन लेने पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। ऐसा इसलिए की फ़ोन पे ब्याज मुफ्त ऋण देता है। अगर आप फ़ोन से लोन लेते है तो आपको 45 दिनों तक पैसे वापस जमा करवाना होगा और 45 दिनों तक आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा।

PhonePe Loan Repayment

फोनपे लोन को 45 दिनों तक बिना ब्याज चुकाए रख सकते है और अगर आप फ़ोन पे लोन को समय पर वापस भुगतान नहीं करते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा दो महीने से छः माह तक का समय होता है। इसलिए 45 दिनों से ज्यादा समय तक रुपयों को उपयोग में लेने पर आपको ब्याज और पेनेल्टी भी देनी होगी। इसलिए फ़ोन पे से लोन लीजिए और 45 दिनों में वापस चूका देना चाहिए और फिर से लोन ले सकते है।

Phonepe Loan Ki Jankari

  1. PhonePe भारत की नंबर वन एप्लीकेशन है।
  2. Phonepe के द्वारा आज भारत में कैशलेस घूम सकता है।
  3. Phonepe से आप किसी को भी पैसा भेज सकता है या उनसे ले सकता है।
  4. Phonepe ऐप से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच बिल, गैस बिल और सभी प्रकार की बिल पे कर सकते है।
  5. Phonepe एक यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन है।
  6. Phonepe एप्लीकेशंस के द्वारा किसी भी बैंक खाते से पैसा मंगवा सकते हो।
  7. Phonepe एप्लीकेशन से हम कभी भी किसी भी दुकान का बिल भर सकते हैं और सभी प्रकार से सामान खरीद सकते है।

Phonepe Loan Amount

Phonepe Loan का ब्याज दर कितने देने पड़ते है

phonepe Loan का ब्याज दर कितनी है दोस्तों हमने आपको बताया कि Phonepe खुद से लोन नहीं देती तो आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर को एक्टिवेट करना पड़ेगा । और आप यहाँ आपको 5000 से 50000 तक की लोन ले सकते हो । फ्लिपकार्ट पे लेटर एक लोन नहीं है यह नो कॉस्ट ईएमआई है। आप 45 दिनों तक बिना किसी भी प्रकार के ब्याज दिए जीरो परसेंट ब्याज पर लोन ले सकते हैं।

PayTM से लोन कैसे ले?

Dhani App Se Personal Loan Kaise Le?