राजस्थान बकरी पालन लोन पर राजस्थान सरकार दे रही 60% तक सब्सिडी।

राजस्थान सरकार दे रही बकरी पालन लोन पर 60% तक सब्सिडी। ऐसे ले बकरी पालन के लिए लोन और शुरू करें बकरी पालन का व्यवसाय राजस्थान के किसी भी गांव में।

राजस्थान बकरी पालन लोन योजना के तहत राजस्थान राज्य सरकार, राज्य के युवाओं को बकरी पालन के लिए लोन पर सब्सिडी दे रही है। राजस्थान के निवासी सामान्य वर्ग को 50% और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के परिवारों को 60% तक लोन पर सब्सिडी दी जाती है।

राजस्थान निवासियों के लिए बकरी पालन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस न्यूज़ ब्लॉग पोस्ट में दी गयी है। आइए सबसे पहले समझते है बकरी पालन क्या है? राजस्थान में बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें? राजस्थान में बकरी पालन के लिए लोन कैसे लिया जाता है? राजस्थान में बकरी पालन में सब्सिडी कितना है? इस प्रकार की जानकरी प्राप्त करके राजस्थान में बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है।

बकरी पालन क्या है

देश के किसी भी स्थान पर बकरी पलने का कार्य करना ही बकरी पालन कहलाता है। बकरी पालन करके गांव के लाखों युवा करोड़ों में कमाई कर रहे है। आप भी बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करके अच्छी – खासी कमाई कर सकते है।

बकरी पालन का व्यवसाय की लागत

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने पर उसकी लागत आती है ठीक उसी प्रकार से बकरी पालन पर लागत आती है। बकरी पालन की लागत का अनुमान लगाने के लिए, आपको सबसे पहले एक योजना बनानी होगी। वैसे इस व्यवसाय को छोटे से शुरू करने के लिए दश हजार से शुरू कर सकते है।

राजस्थान में बकरी पालन की योजना

राजस्थान में बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए तैयारी करनी पड़ती है। इसलिए निचे दिए गए बिंदुओं पर विचार जरूर करें।

  • बकरी पालन के लिए योजना – बकरी पालन व्यवसाय की योजना जरूर बनायें जैसे कितनी बकरी और उनके लिए खाने के लिए चारे की व्यवस्था आदि की लागत और कमाई का अनुमान।
  • बकरी रखने के लिए स्थान – बकरियों के लिए आवास का निर्माण जरूर करें। बकरी का पालन आसान तभी होगा जब आप उनके रहने के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था करेंगे।
  • बकरी की नस्ल – बकरी की नस्ल का चुनाव करें। आपको कोनसी बकरी पालने से फायदा होगा उसी नस्ल की बकरी को खरीदने के लिए कितनी लगत और कमाई के बारे में पता जड़ें फिर उनका पालन शुरू करें।
  • बकरियों का टीकाकरण – इंसानों की तरह बकरियों में भी रोगों से बचाव के लिए बकरियों का टीकाकरण की जरुरत पड़ने पर व्यवस्था होनी चाहिए, इसलिए बकरियों का टीकाकरण का उचित प्लान जरूर बनाएं।
  • बकरी के लिए बकरे की व्यवस्था – जरुरत पड़ने पर बकरे की जरुरत होती है, क्यों की बकरी हर छः माह तक दूध देती है फिर से तैयार हो जाती है।
  • बकरी पालन से कमाई – बकरी पालन से कमाई के कई तरीके है जैसे बकरी का दूध बेच कर, बकरी की मींगनी (खाद) बेच कर, बकरे बेच कर आदि।

राजस्थान में बकरी पालन के लिए लोन

उचित योजना बनाने के बाद लोन की जरुरत पड़ती है इसलिए हमें कम से कम ब्याज पर लोन लेना फायदेमंद होगा। हम जिस राज्य में रहते है उस राज्य सरकार द्वारा पशु पालन लोन योजना के बारे में पता जरूर करें। इस लेख में राजस्थान में बकरी पालन के बारे में बात हो रही है इसलिए राजस्थान बकरी पालन लोन योजना के बारे में जानकारी इस प्रकार है।

पात्रता :
व्यक्तिगत कृषक जिन्हें भेड एवं बकरी पालन का समुचित अनुभव हों। महिला, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पालकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

योजना लागत एवं ब्याज मुक्त ऋण :

क्र-सं-उद्येश्यकुल वित्तीय परिव्यय
राशि लाखों में
ब्याज मुक्त ऋण राशि
1.भेड-बकरी पालन (40+2)
1.00योजना लागत की 50 प्रतिशत राशि – अधिकतम रुपये 50,000/


वित्तीय व्यवस्था:-

योजनान्तर्गत कुल लागत का निम्नानुसार निवेश किया जायेगा :-

पात्रता :
व्यक्तिगत कृषक जिन्हें भेड एवं बकरी पालन का समुचित अनुभव हों। महिला, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पालकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

योजना लागत एवं ब्याज मुक्त ऋण :

क्र-सं-उद्येश्यकुल वित्तीय परिव्यय
राशि लाखों में
ब्याज मुक्त ऋण राशि
1.भेड-बकरी पालन (40+2)
1.00योजना लागत की 50 प्रतिशत राशि – अधिकतम रुपये 50,000/


वित्तीय व्यवस्था:-

योजनान्तर्गत कुल लागत का निम्नानुसार निवेश किया जायेगा :-

कृषक अंशदान10 प्रतिशत
ब्याज मुक्त ऋण राशि50 प्रतिशत
बैंक ऋण राशि40 प्रतिशत

राजस्थान में बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें

योजना का नामराजस्थान बकरी पालन लोन योजना
विभागराजस्थान पशुपालन विभाग
Official Websitehttp://www.rsldb.nic.in/goat.html
सामान्य वर्ग50% लोन सब्सिडी
एसटी व एससी वर्ग60% लोन सब्सिडी

Rajasthan Bakri Palan Loan FAQ

प्रश्न: बकरी पालन क्या है?

उत्तर – बकरी का पालन करना ही बकरी पालन कहलाता है।

प्रश्न: राजस्थान में बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें?

उत्तर – राजस्थान में गांव के किसान और युवा अच्छी नस्ल की बकरी खरीदने के लिए राज्य सकारी की लोन सब्सिडी योजना का लाभ ले कर बकरी पालन शुरू कर सकते है।

प्रश्न: राजस्थान में बकरी पालन के लिए लोन कैसे लिया जाता है?

उत्तर – राजस्थान में बकरी पालन के लिए लोन लेने के लिए राजस्थान राज्य पशु पालन विभाग की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार योजना बनाकर बकरी पालन लोन ले सकते है।

प्रश्न: राजस्थान में बकरी पालन में सब्सिडी कितना है?

उत्तर – राजस्थान के निवासी सामान्य वर्ग को 50% और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के परिवारों को 60% तक बकरी पालन लोन पर सब्सिडी दी जाती है।

निकर्ष

राजस्थान के युवाओं को गांव में रोजगार से साधन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार गांव में बकरी पालन लोन पर सब्सिडी देने सम्बंधित जानकरी इस न्यूज़ में दी गए है।

ये जरूर पढ़ें –

भैंस पर लोन कैसे ले

गाय पर लोन कैसे मिलेगा? गाय पर लोन की जानकारी

Leave a Comment