RBI retail direct scheme kya hai? RBI retail direct yojana in Hindi, RBI retail direct के बारें में महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानना जरूरी है। RBI retail direct क्या है? RBI retail direct के फायदे, RBI retail direct account कैसे खोलें? RBI रिटेल डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट स्कीम क्या है और आम आदमी RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम में निवेश कैसे करे सकते है? इस प्रकार के सभी प्रश्नों के उत्तर इस लेख में दिए गए है जो सभी भारतीय निवेशकों के लिए जानना जरुरी है।
Bank | RBI (Central Bank) |
Scheme | RBI Retail Direct |
Purpose | Sarkari investment |
A/c | gilt account |
Portal | rbiretaildirect.in |
RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम की मुख्य बातें इस प्रकार है।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने छूटकर सीधे निवेश योजना (RBI retail direct scheme) को 5 फरवरी 2021 में लॉन्च की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवम्बर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम’ लॉन्च की है।
RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम में कोई भी रिटेल इन्वेस्टर गवर्नमेंट सिक्योरिटी और बॉन्ड्स में सीधे निवेश कर सकता है।
RBI रिटेल डायरेक्ट निवेश स्कीम एक सरकारी निवेश है जो सुरक्षित और फायदेमंद भी है।
पहले बैंक या संस्थागत निवेशक ही गवर्नमेंट सिक्योरिटी और बॉन्ड्स में सीधे निवेश कर सकते थे।
अब आप RBI में निवेश खाता खुलवाकर सीधे रिटेल इन्वेस्टर गवर्नमेंट सिक्योरिटी और बॉन्ड्स में सीधे निवेश कर सकते है।
RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम में निवेश का तरीका
RBI Retail Direct Scheme Kya Hai
RBI Retail Direct scheme in Hindi, RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम एक सरकारी योजनाओं में निवेश करने का तरीका है जैसे म्यूच्यूअल फंड्स या शेयर मार्किट में डीमैट खाता खोल कर निजी क्षेत्र में निवेश करते है, ठीक उसी प्रकार सरकारी निवेश कर पाएंगे। RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम उन सभी छोटे निवेशकों के लिए एक नया निवेश का विकल्प है जो सुरक्षित निवेश का इन्तजार करते थे। सरकारी उपकर्म में छोटे और छूटकर निवेश करे सकेंगे, इससे सुरक्षित निवेश का वातावरण मिलेगा और निवेश के प्रति लोगों का लगाव बढ़ेगा।
RBI Retail Direct scheme in Hindi
RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम में निवेश करने के लिए एक विशेष खाता खुलवाना होगा। फिर निवेश की न्यूनतम राशि के अनुसार एक निश्चित समय के लिए निवेश कर पाएंगे। आपको RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम में निवेश करना है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अब जो सूचनाएं निचे दी गयी है। वे सभी RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम में निवेश करने सम्बंधित है जो आपके और आपके परिवार वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
- आप RBI RDG या गिल्ट अकाउंट अपना खुद का या जॉइंट भी ओपन कर सकते हैं।
- विदेश एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) 1999 के तहत विदेशी निवेशक भी निवेश कर सकेंगे।
How to open gilt account with rbi
RBI retail direct scheme account opening process is
RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम ने निवेश करने के लिए सबसे पहले RBI RDG या गिल्ट अकाउंट खोलना होगा जिसकी प्रक्रिया ऑनलाइन इस प्रकार होगी।
- RBI रिटेल डायरेक्ट पोर्टल rbi retail direct ओपन करें।
- रिटेल डायरेक्ट स्कीम खाते लिंक को खोलें।
- रिटेल डायरेक्ट स्कीम खाता बैंक खाते की तरह ही होगा जो ऑनलाइन होगा।
- RBI पोर्टल पर ऑनलाइन एक फॉर्म खुलेगा।
- सभी डॉक्युमेंट्स की जानकारी भरें।
- फिर ई-मेल ID और मोबाइल पर वैरिफिकेशन OTP आएगा।
- फिर ई-मेल ID और मोबाइल से सत्यापित करें।
- फॉर्म वैरिफिकेशन के बाद खाते की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी।
- फिर अकाउंट में लॉगिन में लॉगिन करें।
- अब प्राइमरी ऑक्शन पर जाएँ।
- सेंट्रल बैंक के ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध निवेश योजना में निवेश चुनें।
- फिर निवेश राशि जमा करें।
- आपका RBI रिटेल डायरेक्ट पोर्टल निवेश अप्रूवल के लिए लाइव होगा।
- अप्रूवल के बाद आपका RBI रिटेल डायरेक्ट निवेश शुरू हो जायेगा।
- फिर समय – समय पर आप अपने निवेश की जानकारी RBI रिटेल डायरेक्ट पोर्टल पर मोबाइल से देख सकेंगे।
Gilt account documents required
अकाउंट ओपन करने के लिए निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है –
- किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट
- PAN नंबर
- KYC के लिए ऑफिशियली वैलिड डॉक्युमेंट्स (OVD)। (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी लेटर आदि)
- ई-मेल ID।
- आपका मोबाइल नंबर।
Gilt Account Kya Hota Hai
gilt account kya hota hai, gilt account एक बैंक खाते की तरह होता है। इसे RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम भी कह सकते है। कुछ लोग इसे RDG खाता भी बोलते है। कुछ भी हो यार, सरकारी निवेश करने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में सेविंग खाता होना चाहिए फिर आप आसानी से gilt account opening करवा सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आपने इस लेख में rbi me account kaise khole फिर निवेश कैसे करें। RBI रिटेल डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के द्वारा आप भी RBI में निवेश कर सकते है जो पहले बैंक करती थी। अब आप भी सभी तरह के सरकारी योजनाओं में निवेश कर सकते है।