Real estate business kya hai | रियल एस्टेट बिजनेस क्या है

real estate business kya hai रियल एस्टेट व्यवसाय अचल संपत्ति (भूमि, भवन, या आवास) खरीदने, बेचने या किराए पर लेने का पेशा है। आम बोलचाल में इसे प्रॉपर्टी वाले के नाम से जानते है या इसे प्रॉपर्टी का काम भी बोलते है।

वैसे इसी प्रॉपर्टी कार्य को रियल एस्टेट बिजनेस कहते है। रियल एस्टेट एक ऐसा बिजनेस है जिसे बिना किसी धन खर्च किये भी किया जा सकता है और अथाह धन खर्च करके भी रियल एस्टेट बिजनेस किया जा सकता है।

रियल एस्टेट एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी रुकने वाला नहीं है क्यों कि घर या जमीन – जायदाद की जरुरत सभी को पड़ती है इसीलिए इस बिज़नेस की जरुरत हमेशा रहेगी।

रियल एस्टेट बिजनेस को एक छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अधिक धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती अगर आप किसी भी व्यवसाय करते हुए इसको पार्ट टाइम करना चाहते है तो इसको कर सकते है।

Real Estate Business Kya Hai
Real Estate Business Kya Hai

Real estate business kya hai

रियल एस्टेट बिजनेस को आसान भाषा में समझने के लिए आपको अपने आस-पास प्रॉपर्टी की खरीद – फरोख्त करते हुए देखना ताकि समझ में आसानी से आ जायेगा। जमीन जायदाद या घर को खरीदना, बेचना या किराये पर देना होता है।

इस कार्य को करने के एवज में कुछ राशि ली जाती है जो रियल एस्टेट बिजनेस आय होती है। यही आय समय के साथ बिजनेस जैसे – जैसे बढ़ेगा तो आय भी बढ़ेगी और एक दिन रियल एस्टेट बिजनेसमैन बन सकते है।

रियल एस्टेट बिजनेस करने के तरीके इसी ब्लॉग में पोस्ट लिखी गयी है। उसके अलावा रियल एस्टेट बिजनेस को करने के लिए बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। बिजनेस छोटा हो या बड़ा, करने के लिए हुनर और अनुभव होना चाहिए इसलिए बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Leave a Comment