सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2021, sabse jyada return dene wala mutual fund

आज कल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में जानते है की कोनसा म्यूच्यूअल फण्ड सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले है। समय के साथ सभी की ग्रोथ घटती और बढ़ती रहती है इसलिए समय के अनुसार हमें भी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में जानकारी रखनी चाहिए।

आजकल भारत में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में जानने की बड़ी कोशिश रहती है, क्युकि सबसे ज्यादा पैसे से पैसे बनाने वाला निवेश यही है। माना की इसमें जोखिम है, परन्तु अब भारतीय निवेशकों की सोच और समझ बदल रही है। वे निवेश के प्रति सजग और उत्सुक है। पहले ऐसा नहीं होता था। पहले जोखिम लेने में डरते थे अब जोखिम लेकर निवेश धड़ल्ले से कर रहे है।

आप हम इस लेख में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानते है की कोनसा म्यूच्यूअल फण्ड सही है? कोनसे म्यूच्यूअल फण्ड ज्यादा रिटर्न दे रहे है? निवेशक किस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके अधिक रिटर्न प्राप्त कर रहे है? इन सभी के बारे में इस लेख में चर्चा करेंगे इसलिए दिल लगाकर ध्यान से पढ़ें।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

भारत में आजकल म्यूच्यूअल फंड का बढ़ा क्रेज है और बाजार के हिसाब से फूड इंडस्ट्री, डिलीवरी सर्विसेज इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक ऑटो इंडस्ट्री से संबंधित शेयर के भाव तेजी से बड़े हैं और उनमें निवेश करने वाले निवेशकों को भारी मुनाफा भी हुआ है। इसी मुनाफे को देखते हुए दूसरे छोटे – बड़े निवेशक भी निवेश करने के प्रति आकर्षित हुए हैं। इसलिए भारत में निवेश के प्रति जागरूकता फैली है और अब लोग निवेश करने में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं।

म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा रिटर्न देने का मतलब है कि निवेश की गई राशि पर कम समय में ज्यादा लाभ मिलना। यही चीज भारतीयों के लिए बड़ी खुशी और उत्साह वाली होती है। इसी वजह से लोग निवेश में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं।

जब से नई – नई छोटी कंपनियां ने निवेश के लिए दरवाजे खोले हैं। तब से लोगों को कम रुपए में सस्ते शेयर खरीदने के विकल्प मिले। इन्हीं कंपनियों के व्यापर कर सेवा की बाजार में बढ़ती मांग की वजह से व्यवसाय में भारी लाभ प्राप्त हुआ। इसी लाभ प्राप्त के कारण निवेशकों के लाभ में भारी वृद्धि हुई और कम समय में ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने वालों के बारे में मीडिया ने न्यूज़ में छापा और लोगों को निवेश के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ी।

5 साल में दमदार रिटर्न देने वाले 5 फंड

5 साल में अच्छा रिटर्न देने वाले फंड के नाम जिसमें सिर्फ ₹500 लगा निवेश शुरू कर सकते हैं।

  • SBI स्मॉल कैप फंड
  • HDFC स्मॉल कैप फंड
  • कोटक स्मॉल कैप फंड
  • एक्सिस स्मॉल कैप फंड
  • क्वॉन्ट एक्टिव फंड

Best SIP Return 5 Mutual Fund

ये हैं सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाले 5 म्यूचुअल फंड, चेक करें 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू, यहां 5 साल में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड चुनें हैं, जिनपर आप भी निवेश के लिए नजर रख सकते हैं।

Mutual FundsPeriodReturn
Axis ब्लूचिप फंड5 साल15.71%
Axis फोकस्ड 25 फंड5 साल15.42%
IIFL फोकस्ड इक्विटी फंड5 साल15.14%
मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिंप फंड5 साल14.73%
SBI फोकस्ड इक्विटी फंड5 साल14.73%

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में प्रश्न – उत्तर। इन्हीं प्रश्न उत्तरों की वजह से लोगों को उनके द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर यहां पर मिल जाएंगे ताकि वह निवेश के बारे में ज्यादा जान सके। निवेश करने के लिए उनके पास ज्ञान भी होना चाहिए। यहीं पर ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में कुछ प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं।

FAQ High Return Mutual Fund

प्रश्न: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?

उत्तर – सबसे कम समय में ज्यादा रिटर्न देने वाले कंपनियों के शेयर जिसमें लोगों ने पर निवेश किए थे और अब कम समय में उनको बहुत ज्यादा लाभ वृद्धि देखने को मिली, इसी को सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूचल फंड कहा जाता है।

प्रश्न: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड कोनसे है?

उत्तर – सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फण्ड SIP मैं जैसे SBI स्मॉल कैप फंड, HDFC स्मॉल कैप फंड,
कोटक स्मॉल कैप फंड, एक्सिस स्मॉल कैप फंड, क्वॉन्ट एक्टिव फंड और निजी बाजार आधारित फ़ूड और इलेक्ट्रिक क्षेत्र की कंपनियां।

प्रश्न: भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड कोनसे हो सकते है?

उत्तर – भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले एसआईपी और सरकारी बॉन्ड तथा फूड डिलीवरी आईपीओ, इलेक्ट्रिक ऑटो के शेयर, जोमेटो, स्विग्गी, ओला, उबर जैसी कंपनियों के शेयर का भविष्य उज्जवल हो सकता है।

प्रश्न: निवेशक किस म्यूच्यूअल फण्ड ने निवेश करके अधिक रिटर्न प्राप्त कर रहे है?

उत्तर – निवेशक कम जोखिम वाले एसआईपी और सरकारी बांड में कम निवेश की राशि के विकल्प को चुनकर अधिक समय तक निवेश करके अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: आप सबसे ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के लिए क्या – क्या कर सकते है?

उत्तर – आप सबसे ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के लिए अधिक जोखिम भरे निजी बाजार के आईपीओ, सस्ते शेयर खरीद कर आप अधिक रिटर्न के लिए जोखिम ले सकते हैं जैसे ऑटो इलेक्ट्रिक बाजार के शेयर और फूड डिलीवरी जैसे आईपीओ के शेयर खरीद कर अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए प्रयास कर सकते हैं।

Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund
Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund

निष्कर्ष

दोस्तों आज आपने इस लेख में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में पढ़ा। सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में जानकारी कैसी लगी? आशा करता हु की आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में कुछ पूछना हो तो आप निचे दिए गए बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। आप अपने निवेश सम्बन्धित लेख प्रकाशित करवा सकते है। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।

ये रहे निवेश से सम्बन्धित लेख जो आपके लिए बड़े उपयोगी साबित होंगे।

Nivesh Kya Hai | निवेश क्या है?

Nivesh ke Prakar | निवेश कितने प्रकार के होते हैं?

What is Mutual Funds | Mutual Fund क्या है?

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2021

LIC Mein Nivesh | एलआईसी में निवेश कैसे करें

शिक्षा में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा तरीका

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

Leave a Comment