Sanchar Saathi Portal Kya Hai

sanchar saathi portal kya hai: केंद्र सरकार की ओर से दूरसंचार मंत्री अश्विनी मिश्रा ने संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया है। संचार साथी पोर्टल पोर्टल के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है। जो आपके मोबाइल को कौन उपयोग ले रहा है इसका पता आसानी से चल जाता है। आप यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपके मोबाइल नंबर पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं। लोग आपके नंबर पर कई सिम ले लेते है और आपको जानकारी भी नहीं होती है जिससे आपके बैंक खाते से पैसे भी निकल लेते है इसी को ध्यान में रखते हुए संचार साथी पोर्टल पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है, आज से कोई भी इस पोर्टल का उपयोग ऑनलाइन आसानी से कर सकता है। संचार साथी पोर्टल के माध्यम से, चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपके पास IMEI नंबर की आवश्यकता होगी। क्योंकि IMEI नंबर आपके चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने और ब्लॉक करने में मदद करेगा। IMEI नंबर 15 अंकों की एक इकाई संख्या है। यदि कोई अपंजीकृत मोबाइल से कॉल करता है तो उसकी पहचान की जा सकेगी।

sanchar saathi portal app

sanchar saathi portal app: संचार साथी पोर्टल एप्प को सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आपको क्रोम ब्राउज़र को अपने मोबाइल में खोल लेना है, फिर गूगल खोल लेना है। गूगल के सर्च बॉक्स में संचार साथी पोर्टल ऐप्प को लिखकर सर्च करना है और संचार साथी पोर्टल वेबसाइट पर जाना है फिर वहां से आपको मोबाइल एप्प का लिंक मिल जायेगा जिसको खोल लेना है और डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है। अब इस मोबाइल एप्प ने अपने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।

sanchar saathi portal purpose

sanchar saathi portal purpose: संचार साथी पोर्टल का उद्देश्य आपके मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखना है जो इस प्रकार है।

पहला उद्देश्य: संचार साथी पोर्टल से आपके खोये हुए मोबाइल को खोजना है।
दूसरा उद्देश्य: संचार साथी पोर्टल से आपके मोबाइल नंबर को कोई और नहीं ले। कोई और आपने मोबाइल नंबर की सिम निकलवा लेता है फिर आपके बैंक खाते को साफ कर देता है इसलिए आपके नंबर को कोई दूसरा नहीं ले।
तीसरा उद्देश्य: संचार साथी पोर्टल से किसी भी मोबाइल को ट्रेस किया जा सकता है। ट्रेस किये गया मोबाइल की सभी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जाती है।

sanchar saathi portal uses

sanchar saathi portal uses: संचार साथी पोर्टल से आपके मोबाइल नंबर की सुऱक्षा, खोये हुए मोबाइल को खोजना, दूसरी सिम के बारे में पता लगाना और ट्रेस किये गए मोबाइलधारी की जानकारी प्राप्त करना।

sanchar saathi portal launched by

sanchar saathi portal launched by संचार साथी पोर्टल को केंद्र सरकार की ओर से दूरसंचार मंत्री अश्विनी मिश्रा ने लांच कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा।

sanchar saathi portal check status

sanchar saathi portal check status: संचार साथी पोर्टल का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के IMEI नंबर को सर्च करना होगा इसके लिए आपके किसी भी मोबाइल में संचार साथी पोर्टल एप्प.को डाउनलोड कर लेना है फिर IMEI नंबर से सर्च करना है।

sanchar saathi portal official app

sanchar saathi portal official app: संचार साथी पोर्टल एप्प को सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आपको क्रोम ब्राउज़र को अपने मोबाइल में खोल लेना है, फिर गूगल खोल लेना है। गूगल के सर्च बॉक्स में संचार साथी पोर्टल ऐप्प को लिखकर सर्च करना है और संचार साथी पोर्टल वेबसाइट पर जाना है फिर वहां से आपको मोबाइल एप्प का लिंक मिल जायेगा जिसको खोल लेना है और डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है। अब इस मोबाइल एप्प ने अपने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।

sanchar saathi portal apk download

sanchar saathi portal apk download: संचार साथी पोर्टल एप्प को सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आपको क्रोम ब्राउज़र को अपने मोबाइल में खोल लेना है, फिर गूगल खोल लेना है। गूगल के सर्च बॉक्स में संचार साथी पोर्टल ऐप्प को लिखकर सर्च करना है और संचार साथी पोर्टल वेबसाइट पर जाना है फिर वहां से आपको मोबाइल एप्प का लिंक मिल जायेगा जिसको खोल लेना है और डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है। अब इस मोबाइल एप्प ने अपने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।

संचार साथी पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामSanchar Saathi Portal  
लॉन्च किया गयाकेंद्रीय टेलीकॉम मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा  
विभागदूरसंचार विभाग भारत सरकार  
लाभार्थीदेश के नागरिक  
उद्देश्यखोए हुए फोन को आसानी से ढूंढने की सुविधा प्रदान करना
साल2023  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ceir.sancharsaathi.gov.in/  

4.70 लाख स्मार्टफोन ब्लॉक किए गए

संचार साथी पोर्टल ceir की मदद से अब तक 4,70,000 मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है जबकि 2,40,000 से ज्यादा मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा चुका है। इसके अलावा इस पोर्टल की मदद से 8000 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। यह पोर्टल पूरे देश में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। इस पोर्टल पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • संचार साथी पोर्टल का लाभ भारत का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है।
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल खरीद की रसीद
  • मोबाइल FIR की कॉपी
sanchar saathi portal kya hai, ceir mobile tracker
sanchar saathi portal kya hai, ceir mobile tracker

संचार साथी पोर्टल क्या है?

संचार साथी पोर्टल एक सरकारी योजना भी है और सरकारी वेबसाइट भी। संचार साथी पोर्टल का मोबाइल एप्प भी है जिसको आप आपने मोबाइल में इनस्टॉल करके संचार साथी पोर्टल का उपयोग आसानी से कर सकते है।

Leave a Comment