सरल लोन योजना के लिए आवेदन करने का आसान तरीका जो आपको तुरन्त ऋण दिला दे। सरल लोन योजना एक ऐसी ऋण योजना है जो सभी को तुरंत और आसानी से ऋण उपलब्ध करवाती है। सरल लोन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको कई तरीके है जो अपनाने होंगे।
सरल लोन योजना कोई एक सरकारी संस्था या बैंक से नहीं चलाई जा रही है, किन्तु बड़े बैंकों और वित्तीय संस्थानों के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है। सरल लोन योजना को अंग्रेजी में Saral Loan Scheme कहते है।
यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्यों कि सरल लोन ब्लॉग पोस्ट में सरल लोन योजना के बारे में पूर्ण जानकारी की कोशिश की गयी है ताकि आपको घर बैठे सरल लोन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।
सरल लोन योजना क्या है
यह ग्रामीण और शहरों में आसान और सरल तरीके से ऋण दिलवाने का तरीका है जो सभी को सभी जरुरतमंद आम आदमी और अति गरीब को ऋण दिया जा सके। ऋण देने की सरल प्रक्रिया को सरल लोन योजना कहते है। कई बैंकों ने सरल नाम से अलग तरह के ऋण देने की योजना बनाई है।
सरल लोन योजना में दिए जाने वाले लोन
सरल लोन योजना में कई प्रकार के ऋण दिए जाते है जैसे व्यक्तिगत ऋण, अल्पकालीन ऋण, दीर्घकालीन ऋण, व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण और हाउसिंग ऋण इत्यादि।
सरल लोन योजना के नाम
- SME Saral Loan Scheme
- ICICI Saral Rural Housing Loan
- SBI Saral Personal Loan
- Saral Sahuliyat Loan
- Jeevan Saral Loan
Saral Loan Eligibility
सरल लोन लेने के लिए योग्य होना जरुरी है इसलिए योग्य को ही सरल लोन योजना का लाभ मिलेगा। सरल लोन उसी को मिलेगा जिसके पास अपना परिचय पत्र, कमाई का सबूत, ITR की भरने की फोटो कॉपी, बैंक खाते का लेन – देन का विवरण और रहने का पता इत्यादि। इसके अलावा बैंक या संस्था जो सरल लोन दे रही है उसके अनुसार आपको कागजात कारवाही की पूर्ति करनी होगी।
निकर्ष
सरल लोन एक प्रकार का लोन है जो जीवन बिमा निगम, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एमएसएमई के द्वारा चलाई जा रही है इसलिए सभी के नियम और लोन देने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है परन्तु सरल लोन देने की प्रक्रिया लगभग सभी की एक सी है और आसानी से लोन देने के लिए सरल लोन योजना बनाई गयी है ताकि सभी वंचित और इच्छित व्यक्ति को लोन तुरंत और आसानी से मिल सके।
I have a good idea