Bank Loan Mela 2023: 400 जिलों में शुरू होगा बैंक लोन मेला, जानिए आपके जिले में कब होगा लोन मेला 2023

Sarkari Loan Mela 2021: 400 जिलों में शुरू होगा लोन मेला, जानिए आपके जिले में कब होगा लोन मेला 2021

Loan Mela News: देश के 400 जिलों में बैंक लोन मेला शुरू होने जा रहा है। लोन मेला से लोगों को घर बैठे लोन मिलेगा। सरकार ने सरकारी बैंकों के साथ बैठक में कहा की देश में कर्ज की गति बढ़ानी होगी। लोन मेलों का आयोजन करके घर बैठे लोन देना होगा ताकि देश में युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। सभी जिलों में लोन मेला के द्वारा घर बैठे लोन देकर देश में कर्ज की गति को बढ़ाना है। इस समय, वर्ष 2021 की शुरुआत में कर्ज की गति लगभग 6 के आस – पास चल रही है इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा कर्ज देकर 6 प्रतिशत से अधिक करना है।

प्रधान मंत्री की योजना एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहन देकर निर्यात में बढ़ोतरी करनी है। इसीलिए वित्तमंत्री जी सरकारी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा लोन देने के लिए बोल रही है। वैसे बीजेपी की सरकार बनी है तभी से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कर्ज देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। सबसे पहले आवास ऋण, फिर लगभग सभी योजनाओं में ऋण का प्रावधान किया गया ताकि कोई ऋण लेकर अपना व्यवसाय चलाये।

Bank Loan Mela Kya Hai

बैंक लोन मेला क्या होता है?

विशेष रूप से बैंकों द्वारा तुरंत लोन देने हेतु निश्चित समय के लिए शुरू किया गया एक समारोह जिसमे लोगों को पहले से ही सूचना दे दी जाती है की किस दिन बैंक लोन मेला शुरू करने जा रहा है और ये बैंक लोन मेला कब से कब तक चलेगा। लोगों को बैंक लोन मेले की जानकारी समाचार पेपर और टेलीविज़न के द्वारा दी जाती है ताकि लोन लेने के लिए समय पर पहुंच कर लोन ले सके। लोन मेले में बैंक से सभी कर्मचारी होते है और लोन की फाइल को तुरंत पास करके लोन दे देते है।

इसे जरूर पढ़ें: UP Govt Loan Scheme in Hindi

Leave a Comment