SBI होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क माफ, जाने कब तक रहेगी निःशुल्क।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर सौ प्रतिशत छूट के साथ मानसून धमाका ऑफर की घोषणा की है। यह मौजूदा प्रोसेसिंग फीस 0.40 फीसदी से काफी कम है। एसबीआई होम लोन ग्राहक को सीमित समय के लिए इसका काफी लाभ होगा। एसबीआई होम लोन मानसून धमाका ऑफर 31 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाला है।
- SBI Bank Home Loan
- Which Type of Home Loan is Best in India?
- Home Loan kya hota hai in Hindi?
- ICICI Home Finance Apna Ghar Home Loan
एसबीआई होम लोन मानसून धमाका ऑफर के लिए आवेदन कैसे करें। अगर आप एसबीआई होम लोन मानसून धमाका ऑफर का फायदा लेना चाहते है तो आपके पास यही सबसे अच्छा मौका है क्यों कि ये लाभ सिमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा इसलिए बिना प्रोसेसिंग फीस के होम लेने का अच्छा मौका है। आईये जानते है कि एसबीआई होम लोन मानसून धमाका ऑफर के लिए आवेदन कैसे करना है।
एसबीआई होम लोन मानसून धमाका ऑफर के लिए आवेदन का तरीका:
- अपने मोबाइल ने योनो ऐप्प डाउनलोड कर करें।
- योनो ऐप्प में अपना रजिस्टर करें।
- अपने मोबाइल नंबर से योनो ऐप्प में लॉगिन करें।
- एसबीआई लोन पर जाएँ।
- एसबीआई होम लोन मानसून धमाका ऑफर को चुने।
- अपनी जरुरत के अनुसार एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करें।
- एसबीआई होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस छूट के लिए आवेदन 31 अगस्त 2021 से पहले करना होगा।
भारत के सबसे बड़े एसबीआई बैंक ने यह भी घोषणा की कि इस ऑफर के तहत योनो ऐप के माध्यम से आवेदन किए गए होम लोन के लिए 5 बीपीएस (0.05 प्रतिशत) की छूट भी दी जाएगी। महिला द्वारा एसबीआई होम लोन लेने पर 5 बीपीएस रियायत के लिए पात्र होंगी।
एसबीआई होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क माफी पर बोलते हुए, एसबीआई में एमडी (आर एंड डीबी) सीएस सेट्टी ने कहा, “हमें अपने संभावित होम लोन ग्राहकों के लिए मानसून धमाका ऑफर की घोषणा करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि प्रोसेसिंग शुल्क माफी की यह पेशकश घर खरीदने वालों को प्रोत्साहित करेगी। घर खरीदारों को होम लोन लेने का निर्णय आसानी से ले लेंगे, क्योंकि ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है।”
एसबीआई समय-समय पर लोन पर विभिन्न ऑफर्स लाकर उपभोक्ताओं की भावनाओं को पुनर्जीवित करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। घर खरीदने के लिए इससे बेहतर समय ओर नहीं हो सकता है, क्योंकि एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिर्फ 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं।