About Shri Sai Residency, Bhankrota, Jaipur, Rajasthan क्या आप अपना पैसा ऐसी जमीन पर निवेश करना चाहते हैं जहां आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिले तो एक विकल्प आपका इंतजार कर रहा है। जी हां, मैं बात कर रहा हूं श्री साईं रेजीडेंसी, भांकरोटा, जयपुर, राजस्थान की।
श्री साईं रेजीडेंसी जहां आप एक प्लॉट खरीद सकते हैं जो भांकरोटा चौराहे के पास है।
Arran Residency, Patrakar Colony, Jaipur
श्री साई रेजीडेंसी में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि श्री साई रेजीडेंसी के नजदीक में मेडिकल हब, 200 फ़ीट रोड और नया सिंधी कैंप बस स्टैंड है जो आने वाले समय में इस जगह में जमीन के भाव बहुत ही ऊँचे बढ़ने के संकेत है।
Shri Sai Residency Plot Price
Shri Sai Residency Plot Price: श्री साई रेजीडेंसी में प्लॉट की कीमत रूपये 41950 प्रति गज शुरू होती है। ये कीमत दो या तीन महीने में बढ़ती है, क्युकि यहां पर जयपुर का सबसे बड़ा मेडिकल हब बनने जा रहा है जिसका कार्य भी शुरू हो चूका है। एक 200 फीट रोड का काम भी चालू है और नया सिंधी कैंप बस स्टैंड भी यहीं पर बन चूका है। इस सभी वजह से यहां पर सबसे ज्यादा होटल्स, रेस्टोरेंट्स और ट्रांसपोर्टेशन के कार्यालय भी खोले जायेंगे इसके साथ ही लोगों और बसों के 24 घंटे आवाजाही की वजह से कमाई के कई साधन भी आएंगे और लोगों को किराये के लिए मकानों की जरुरत भी होगी। इसीलिए ये कीमत बढ़ेगी, कभी घटेगी नहीं।
Shri Sai Residency Plot Availability
Shri Sai Residency Plot Availability: श्री साई रेजीडेंसी प्लॉट उपलब्धता है या नहीं। श्री साई रेजीडेंसी में प्लॉट की कीमत जानने के बाद आपको प्लाट है या नहीं इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है। क्यों की ऐसी जगह पर प्लाट मिलना भी बहुत ही मुश्किल है। श्री साई रेजीडेंसी में प्लाट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एस एस पूनिया को फोन लगाइये और पूछिए की श्री साई रेजीडेंसी में प्लाट है या नहीं।
एस एस पूनिया के फोन के लिए आपको ये करना होगा
- यूट्यूब को खोलिये।
- यूट्यूब सर्च बॉक्स में एस एस पूनिया जयपुर लिखिए
- एस एस पूनिया जयपुर यूट्यूब चैनल को खोलिये
- सबसे पहले वीडियो को देखिये और उनके मोबाइल नंबर लीजिये।
श्री साई रेजीडेंसी कहां है?
श्री साई रेजीडेंसी भांकरोटा चौराहा के पास में है। मेडिकल हब के पास से नया बस स्टैंड वाली 200 फीट वाली रोड जा रही है जिसके दूसरी तरफ बगल में है। श्री साई रेजीडेंसी में छोटे और बड़े प्लाट भी है। श्री साई रेजीडेंसी के तीनों तरफ बड़ी रोडें है। श्री साई रेजीडेंसी के आगे 40 फीट रोड है और दोनों साइड में 60 फीट और 80 फीट रोड है। एक तरफ नया बस स्टैंड वाली 200 रोड है। इस प्रकार से अगर जयपुर में निवेश करना हो तो आज 5 अक्टूबर 2023 के महीने में श्री साई रेजीडेंसी में प्लाट खरीदना ही सबसे बड़ी समझदारी होगी, क्युकि यही वो जगह है जो आपको कम समय में अधिक कमाई करने का मौका दे सकती है।