What Is Svamitva Scheme: क्या है ‘स्वामित्व’ योजना, Property Card से आपको कैसे फायदा मिलेगा – जानें सबकुछ इस लेख में।
Swamitva Yojana Kya Hai?
स्वामित्व योजना राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर 24 अप्रैल, 2020 को लॉन्च की गई थी। पंचायती राज मंत्रालय ही इस योजना को लागू कराने वाला नोडल मंत्रालय है। ड्रोन्स के जरिए प्रॉपर्टी के सर्वे के लिए सर्वे ऑफ इंडिया नोडल एजेंसी है. योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की जमीनों का सीमांकन ड्रोन सर्वे टेक्नोलॉजी के जरिए हो। इससे ग्रामीण इलाकों मे मौजूद घरों के मालिकों के मालिकाना हक का एक रिकॉर्ड बनेगा. वह इसका इस्तेमाल बैंकों से कर्ज लेने के अलावा अन्य कामों में भी कर सकते हैं।
नौ राज्यों में स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड योजना लागू हो चुकी है। इस योजना के अनुसार देश में सभी गांवों में रहने वाले लोगों को उनको घर का प्रॉपर्टी कार्ड बनवा कर देंगे जिससे प्रॉपर्टी कार्ड धारक को लोन लेने में आसानी होगी।
Swamitva Yojana Ka Labh Kaise Milega
स्वामित्व योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
वैसे प्रधान मंत्री का उदेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन देने का ही है जिससे लोग अपने इलाके में कोई छोटा – मोटा धंधा शुरू कर सके और सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागे मतलब सरकारी नौकर की सोचे ही नहीं क्यों कि बड़े – बड़े नेताओं के बच्चे क्या करेंगे। हा हा में मजाक कर रहा हु पर सच तो सच ही होता है इसलिए कभी गुणवत्ता के नाम पे कभी बच्चे काम होने के नाम पे सरकारी स्कूल को बंद किये जा रहे है। चलो जो भी हो हमें क्या बच्चो के माँ – बाप को भी परवाह नहीं है होती तो स्कूल को बंद नहीं करने देते।
अब असली मुद्दे पर आते है। ये योजना सबसे पहले गुजरात पे लागु की गयी थी और पूरी तरह से फेल हो चुकी थी। अब इसको पुरे देश में लागु करना है। ठीक है कर दो लागू। पर लोन तो जमीं के कागज पर भी मिलता है। जमीन की रजिस्ट्री पर सभी बैंक ऋण देते है तो ये योजना क्यों। भाइयो और बहनो आपको याद होगा की बीजेपी के द्वारा एक भूमि अधिग्रण बिल लाया गया था फिर देश भर में विरोध के कारण वापस लेना पड़ा। बस अब आप समाज ही गए होंगे की बीजेपी का असली मकसद क्या है। नेता है जी नेता अपने स्वार्थ के लिए कई तरीके अपनाएंगे।
Swamitva Property Card
प्रॉपर्टी कार्ड – गांव के लोगों को उनकी प्रॉपर्टी का ब्यौरा दर्ज करके एक कार्ड दिया जायेगा इस कार्ड का होगा – प्रॉपर्टी कार्ड। नेता जी के वादे तो आप जानते ही है फिर भी प्रचार किया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कार्ड से लोन मिलेगा और आप अपनी प्रॉपर्टी को आसानी से बेच सकते हो। इस एक प्रॉपर्टी कार्ड में आपकी सारी जायदाद का ब्यौरा होगा।
What Is Svamitva Scheme: क्या है ‘स्वामित्व’ योजना, Property Card से आपको कैसे फायदा मिलेगा – आपने सबकुछ इस लेख में पढ़ा। आपको स्वामित्व योजना के बारे में पढ़कर कैसा लगा? कमेंट करके जरूर बताना।