Term loan kya hota hai in Hindi, term loan meaning in Hindi
term loan kya hota hai in Hindi
टर्म लोन तीन प्रकार के होते है।
- शार्ट टर्म लोन – कम अवधि के लिए।
- इंटरमीडिएट टर्म लोन – मध्यम अवधि के लिए।
- लॉन्ग टर्म लोन – लम्बी अवधि के लिए।
टर्म लोन व्यापार या व्यबसाय को बढ़ने के लिए दिया जाता है। इस लोन की अवधि और ब्याज व्यसाय से कमाई के हिसाब से निश्चत की जाती है।
Term Loan Kya Hai
टर्म लोन (Term Loan) क्या होता है ?
टर्म लोन होने को बहुत कुछ होता है जब आपको अपना व्यवसाय को बड़ा करने के लिए धन की जरुरत होती है तब आप इधर – उधर से धन इकठ्ठा करते है है। उसी समय आपको बैंक लोन की याद आती है और वो बैंक आपको आपके व्यवसाय की जरुरत के हिसाब से आपको एक निश्चित समय के लिए उधर देता है और बदले में आपसे ऋण के साथ ब्याज भी लेता है। जब एक निश्चित समयावधि के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से उधार लिया जाता है इसी उधार लिए गए धन को टर्म लोन कहते हैं। टर्म लोन पर वित्तीय संस्थान द्वारा कुछ ब्याज लिया किया जाता है तथा उधार वाली धनराशि की वापसी सुनिश्चित की जाती है।
टर्म लोन मुख्य रुप से दो प्रकार का होता है।
- लॉन्ग टर्म लोन
- शार्ट टर्म लोन
Long Term Loan Kya Hai
लॉन्ग टर्म लोन में होम लोन, मोरगेज ऋण, प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन, गोल्ड लोन इत्यादि जैसे लोन आते हैं।

आसान भाषा में कहें तो प्रॉपर्टी या कोई कीमती वास्तु गिरवी रखकर मिलने वाले लोन, लॉन्ग टर्म लोन होते हैं।
Short Term Loan Kya Hai
और बिना कुछ गिरवी रखे मिलने वाला लोन, शार्ट टर्म लोन (Short Term Loan) कहलाता है।