Types of Loans in Hindi, विभिन्न प्रकार के लोन

Types of Loan in Hindi, विभिन्न प्रकार के लोन
Types of Loan in Hindi, विभिन्न प्रकार के लोन

Types of Loans in Hindi, विभिन्न प्रकार के लोन। अगर आपको लोन की आवश्यकता है, तो ऋण के प्रकार के बारें में जानकारी होनी चाहिए। ऋण का दूसरा नाम लोन भी है जो आप भाषा में जाना जाता है। जिस किसी को लोन के प्रकार की जानकारी है उनके पास ऋण लेने के कई विकल्प होते हैं क्यों की ऋण कई प्रकार के होते हैं|

सभी तरह के लोन लेने की पप्रक्रिया अलग हो सकती है| कुछ लोन केवल विशिष्ट काम के लिए ही दिए जाते हैं| जैसे की, होम लोन केवल घर खरीदने के लिए या होम इम्प्रूवमेंट लोन घर की मरम्मत के लिए मिलता है, कार लोन कार खरीदने के लिए और शिक्षा ऋण पढाई के लिए मिलता है| इस प्रकार सभी तरह के लोन पर ब्याज दर अलग हो सकती है|

Home Loan (होम लोन)

घर खरीदने या घर बनाने के लिए जो ऋण दिया जाता है उसे होम लोन कहते है। होम लोन की ब्याज दर दूसरे लोन के मुकाबले कम भी होती है| होम लोन की क़िस्त के भुगतान पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता हैं।

होम लोन लेने के लिए आपको प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और कागज बैंक के पास रखने होते है। बैंक होम लोन तभी देगी जब आपके द्वारा खरीदी या बनाई गयी प्रॉपर्टी की कीमत अच्छी होगी और स्थानीय निकाय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगी।

Home Loan kya hota hai in Hindi

Personal Loan (पर्सनल लोन)

Personal Loan एक प्रकार का असुरक्षित (Unsecured) ऋण होता है| इसीलिए Personal Loan की ब्याज दर भी ज्यादा होती है| अगर आपको Personal Loan लेना है तो आपको अपनी आय और CIBIL Score 750 अंकों से अधिक होना चाहिए।

Personal Loan Kya Hota Hai in Hindi

Gold Loan (गोल्ड लोन)

क्या आपको पता है कि घर में रखे सोने के आभूषण पर भी ऋण ले सकते हैं, इसे गोल्ड लोन (Gold Loan) कहते है। गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के लिए आपको सोने के आभूषण को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। आभूषण के कुल मूल्य का 60% से 75% तक ऋण मिल सकता है। इस प्रकार के ऋण कम अवधि के लिए दिए जाते है। इनकी ऋण किस्तों का भुगतान समय पर करना होता है, अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं कर पाते है, तो बैंक या गोल्ड लोन देने वाली कंपनी आपके आभूषण को बेच कर अपना लोन वसूल सकती है।

Gold Loan Kya Hota Hai in Hindi

Property Loan (प्रॉपर्टी लोन)

आप अपने मकान या प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर ऋण लेते है, उसे प्रॉपर्टी लोन (Property Loan) कहते है। इस प्रकार से ऋण बैंक या किसी संस्था से ले सकते हैं| प्रॉपर्टी लोन (Property Loan) का समय पर भुगतान नहीं करने पर बैंक आपकी सम्पति को बेच कर ऋण की राशि की भरपाई कर सकती है। हालाँकि आपको प्रॉपर्टी लोन (Property Loan) आसानी से मिल सकता है।

Auto Loan (कार लोन)

अपने लिए कार या कोई भी छोटा – बड़ा साधन खरीदने के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे कार लोन (Car Loan) या Auto Loan कहते है। इस प्रकार के ऋण आप अपनी पुरानी या नई कार खरीदने के लिए भी कार लोन ले सकते हैं। लोन की अवधि साधारणतया एक 2 से 3 वर्ष या अधिक भी हो सकती होती है। Auto Loan in Hindi

Education Loan (एजुकेशन लोन)

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसे की ज़रुरत सभी को होती है, तो आप शिक्षा लोन या एजुकेशन लोन ले कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। आज – कल शिक्षा लोन की वजह से विदेश जाकर विदेशी शिक्षा प्राप्त करना आसान हो गया है। शिक्षा लोन पर ब्याज दर मिलता है और पुनः भुगतान करने पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। शिक्षा लोन को पढाई के दौरान पुनः भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। शिक्षा लोन का भुगतान पढाई पूरी होने के बाद कर सकते हैं। शिक्षा ऋण के बारे में यहां से पढ़ें – Different Types of Education Loans in India

Loan against Insurance Policy (इंश्योरेंस पालिसी से लोन)

अगर आपने जीवन बीमा से बिमा करवा रखा है तो आप उस पालिसी पर भी लोन ले सकते हैं| इस प्रकार के ऋण को इंश्योरेंस पालिसी से लोन (Loan against Insurance Policy) कहते है। आपको इस बात का पता होना चाहिए की बिमा लोन, आपको टर्म प्लान और यूलिप (ULIP) पर नहीं मिलेगा। यह केवल ट्रेडिशनल जीवन बिमा पॉलिसी (पारंपरिक जीवन बीमा प्लान) पर ही मिल सकता है।

PPF Loan (पीपीएफ खाते से लोन)

अगर आपने पीपीएफ खाता खुलवा रखा है, तो आप अपने पीपीएफ खाते पर लोन ले सकते हैं, इस प्रकार के ऋण को पीपीएफ खाते से लोन (PPF Loan) कहते है। ध्यान रहे कि अपनी जमा राशि के कुछ हिस्से के बराबर का लोन ले सकते हैं। आप पीपीएफ लोन तीसरे से छठे साल तक ही लोन सकते हैं।

Loan Against Securities

अगर आपने शेयर, बांड या म्यूच्यूअल फण्ड खरीद रखा है तो आप उस पर भी ऋण ले सकते हैं, उनको प्लेज (pledge) करके भी आप लोन ले सकते हैं, इस प्रकार के लोन को Loan against Securities कहते है। आपको, आपकी सिक्योरिटीज (securities) के मूल्य के 50% से 60% राशि तक लोन मिल सकता है।

ध्यान देने योग्य बात है की अगर आपके शेयर, बांड या म्यूच्यूअल फण्ड का मूल्य गिरने लगा, तो बैंक आपके शेयर, बांड या म्यूच्यूअल फण्ड को बेच कर अपना लोन का सारा पैसा वसूल सकता है। और लोन का पुनः भुगतान करने से पहले, आप अपने शेयर, बांड या म्यूच्यूअल फण्ड को बेच नहीं सकते।

P2P loan (Peer-to-Peer loan)

P2P loan किसी व्यक्ति से लेते है, इस प्रकार के लोन बैंक या वित्तीय संस्था नहीं देती है। ये लोन साहूकार से लिया गया ऋण ही होता है। आज – कल ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल ऐप्प से लेते है। यह किसी व्यक्ति से उधार लिया गया ऋण होता हैं। P2P loan की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है।

आज हमने ऋण के प्रकार और इसकी जानकारी के बारे में चर्चा की है। आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। लोन की जरुरत सभी को होती है। इस आर्टिकल को बढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की लोन कितने प्रकार के होते है और कोन सा लोन लेना आपके लिए फायदेमंद होगा।

Business Loan

गांव या शहर में अपना खुद का छोटा – मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए या वयवसाय को बड़ा करने के लिए बैंक या किसी वित्तीय संस्था से उधार लिया गया धन, business लोन कहलाता है। आप business loan के बारे में यहां से पूर्ण जानकारी प्राप्त करें – Business loan kya hota hai

Construction loan

Fixed interest rate loan

Government-backed loan

Installment loan

Interest-only loan

Loan agreement

Loan guarantee

Loan waiver

Mortgage loan

सम्पति के बदले रूपये उधार लेना, mortgage loan कहते है। बैंकों से अपनी पुस्तैनी सम्पति या जमीन की रजिस्ट्री बैंक के पास गिरवी रखकर रूपये उधार लेना ही mortgage लोन कहलाता है। मॉर्गेज लोन के बारे में यहां पर पढ़ें – Mortgage loan kya hota hai

Non-performing loan

Payday loan

Secured loan

Read:- What is secured loan with examples

Student loan

छात्र और छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए लिया जाने वाला ऋण को Student loan कहते है। भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा छात्रों के लिए कई ऋण देने की योजना चलाई जा रही है। छात्र अपनी क्षमतानुसार स्टूडेंट ऋण ले कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। इन योजनाओ का लाभ बैंक के द्वारा ही दिया जा रहा है।

Syndicated loan

Term loan

को सावधि ऋण भी कहते है। टर्म लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में लिखी गयी है ताकि आपको अच्छे से समझ आये, इसलिए पढ़ें – Term Loan Kya Hota Hai in Hindi

Unsecured guarantor loan

Read: What is unsecured loan with examples

Leave a Comment