रियल एस्टेट का क्या काम है?
एक रियल एस्टेट एजेंट अपने ग्राहकों को संपत्ति खोज कर दिखता है ताकि ग्राहक कम समय में अधिक से अधिक सम्पति देखकर अपनी जरुरत के अनुसार खरीद सके। इससे घर खरीदने और किराये पर लेने वालों को सुविधानुसार घर मिल जाता है। रियल एस्टेट एजेंट घर खरीदने वालों को संपत्ति खरीदने, किराए पर लेने या बेचने में मदद करता है। रियल एस्टेट एजेंट को बाजार की मौजूदा स्थितियों के बारे में सलाह देते हैं।
एक रियल एस्टेट एजेंट के पास उस क्षेत्र में मिलने वाले सम्पति की पूर्ण जानकारी होती है जो ग्राहक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। ग्राहक को सम्पति खरीदने के लिए इधर – उधर घूमना नहीं पड़ता है। ग्राहक के समय की बचत भी होती है।
दोस्तों एक रियल एस्टेट एजेंट से घर या जमीन खरीदने से बहुत फायदे भी होते है। आज – कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी होती है इसलिए रियल एस्टेट एजेंट ही उनकी सहायता कर सकता है जो और कोई भी नहीं कर सकता।
रियल एस्टेट एजेंट बहुत ही कम कीमत में घर या जमीन दिलवा देता है क्यों की उसको उस क्षेत्र की पूर्ण जानकारी होती है। उस क्षेत्र में जमीन या घर की वास्तविक कीमत क्या चल रही है इसके जानकारी होती है जो सभी को नहीं होती है।
भारत के कुछ जगह पर रियल एस्टेट एजेंट को हेय दृष्टि से देखा जाता है जो सरासर गलत है।
What is the job of real estate

रियल एस्टेट एजेंट का काम अच्छी सम्पति को खोजना और सही कीमत पर दिलवाना ही सबसे बड़ा काम होता है जो वो बखूबी से निभाता भी है।
रियल एस्टेट एजेंट दोनों तरफ से या एक तरफ से कम से कम दलाली लेता है जो उसका हक़ भी है और जीवन यापन के लिए जरुरी भी है। रियल एस्टेट एजेंट भागदौड़ करता है। वो पॉपर्टी खोजने में समय देता है। उसका भी खर्चा होता है। इसलिए रियल एस्टेट एजेंट को उसके काम के बदले शुल्क लेता है।
रियल एस्टेट एजेंट से सम्पति खरीदने से खरीददार को बहुत फायदा होता है जो कुछ लोग नहीं समझे है। वे रियल एस्टेट एजेंट के द्वारा सभी सम्पति देखने जाते है और फिर खरीदने के लिए मुकुर जाते है फिर सीधे ही सम्पति के मालिक से मिल कर सम्पति खरीद लेते है जो उनको वास्तविक कीमत से ज्यादा में मिलती है।
रियल एस्टेट एजेंट के पास रियल एस्टेट बाजार का अनुभव होता है जो ग्राहक के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। रियल एस्टेट एजेंट को अपनी जरुरत और कीमत का बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए ताकि वो आपके लिए अच्छी जगह पर एक अच्छी भविष्य वाली सम्पति खोज कर आपको दिखा सके और आप अच्छी सम्पति खरीद कर भविष्य में बेचना पड़े तो अच्छी कीमत मिल सके और आपके द्वारा खर्च किये गए रूपये का सभी उपयोग हो सके।
इसे जरूर पढ़ें – Nivesh Kya Hai | निवेश क्या है?
अगर आपको हमारे द्वारा रियल एस्टेट एजेंट के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों को जरूर भेज देना ताकि वे भी पढ़ सके और मेरे 18 वर्ष के रियल एस्टेट अनुभव को पढ़ कर कुछ अच्छा कर सके।