YouTube par video se paise kaise kamaye,
महंगाई और ज्यादा पैसा कमाने की जरुरत ने हमें टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए मजबूर कर दिया है। इसलिए आज हम सीखते है, YouTube par video से पैसे कैसे कमाए जाते है।
आपने सुना होगा कि YouTube par video se paise kaise kamaye, ये बिल्कुल सच है कि YouTube par video से पैसे कमाए जाते है।
मैंने भी YouTube par video से पैसे कमाए है और आज भी YouTube par video से ही पैसे कमाता हूँ।
आप भी YouTube par video से पैसे कमा सकते है।
YouTube par video se paise kaise kamaye
YouTube par video से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना YouTube पर account बनाना होगा और आपको अपने रूचि के अनुसार video बनाने होंगे।
Video की quality अच्छी होनी चाहिए पर शुरू में आपको ठीक – ठाक video बनाओगे तो भी चलेगा।
नए channel वालों को लगातार वीडियो बनाना होगा।
अगर आप वीडियो हर रोज नहीं बना सकते तो आपको सप्ताह में एक निश्चित दिन, एक वीडियो बनाकर अपने चैनल पर upload जरूर करें।
अगर आपके पास laptop नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी वीडियो बना सकते है।
वही लोग video से पैसे कमाते है जो हमेशा video बनाते है। जो लोग हर रोज वीडियो नहीं बनाते वे लोग ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते।
आज – कल वीडियो से कमाई का दौर चल रहा है। लोग भी वीडियो से कमाई कर रहे है पर बहुत से लोग वीडियो से कमाई नहीं कर पाते क्यों कि वे लगातार कार्य नहीं करते है। वीडियो से कमाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी।
वीडियो से कमाई करना सबसे आसान है, परन्तु लोग मेहनत कम और बाते ज्यादा करके समय बिताते है। जो लोग एक field पर लगातार वीडियो बनाते है तो उनको सफलता जरूर मिलती है।
अगले blog post में आप सीखेंगे कि कोनसे topics पर वीडियो बनाने चाहिए।
वीडियो कैसे बनाना है इसके बारे में बताने की जरुरत है।
जैसे आप किसी apps या Instagram पर छोटे वीडियो बना कर upload करते है ठीक उसी प्रकार YouTuve पर 10 मिनट्स के वीडियो बना कर upload करने है।
जैसे ही वीडियो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड हो जाता है , उसे सभी सोशल मीडिया की वेबसाइट पर शेयर करना चाहिए।
अपने वीडियो के बारे में सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को बताना चाहिए। इससे आपको जल्दी से वीडियो पर likes और comments मिल जाते है जो आपके वीडियो के trending में आने सहायता मिलती है।